सवि ने ईशान को लगाया गले, दोनों के बीच हुई प्यार की शुरुआत?
TV Aug 09 2023
Author: Anshika Shukla Image Credits:Social Media
Hindi
सवि को लग जाएगी चोट
'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों दिखाया जा रहा है कि ईशान के कजिन सवि को कालेज में बंद करके चले जाते हैं और वहां से बाहर निकलने की कोशिश करने में उसे चोट लग जाती है।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को डूंडने कालेज जाएगा ईशान
अब शो में दिखाया जाएगा कि शांतनु के कहने पर ईशान सावी को खोजने के लिए कालेज जाएगा। ईशान को बाद में लगता है कि सवि घर पहुंच गई होगी।
Image credits: Social Media
Hindi
हरिनी से बात करेगा ईशान
लेकिन तभी उसे हरिनी का फोन आएगा और वो उसे कहेगी कि सावी अभी तक घर नहीं आई है। फिर ईशान, हरिनी से कहेगा कि वो यह पता लगाने की कोशिश करेगा कि सवि कालेज के अंदर है या नहीं।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को लगेगा झटका
फिर सवि, ईशान को क्लास में मिल जाएगी, जिससे ईशान को झटका लगेगा।
Image credits: Social Media
Hindi
ईशान को गले लगाएगी सवि
सावी पहले तो ईशान को कुछ नहीं बताएगी, लेकिन इसके बाद वो ईशान को गले लगा लेगी और रोते हुए खुलासा करेगी कि वो यहां कैसे आई।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि को देख ईशान को लगेगा झटका
सवि कहेगी कि उसके फेवरेट स्टूडेंट्स ने उसके साथ रैगिंग की और उसे ऐसे बंद करके चले गए। ईशान पहले तो विश्वास करने से इनकार कर देता है, लेकिन सावी उसे बताएगी कि वही थे।
Image credits: Social Media
Hindi
सवि की बात सुनकर शॉक हो जाएगा ईशान
इसके बाद सवि, ईशान से कहेगी कि वो चुप नहीं रहेगी और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगी। वहीं सवि की यह बात सुनकर ईशान चौंक जाएगा।