Hindi

चिकन के हैं लवर, तो इन 10 Chicken डिश को जरूर करें ट्राई

Hindi

चिकन करी

चिकन करी एक टेस्टी डिश है जो चिकन के टुकड़ों को मसालेदार टमाटर या नारियल के दूध बेस्ड सॉस में पकाया जाता है। कई जगह पर दही डालकर इसे तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

रोस्टेड चिकन

चिकन को बिना काटे हुए हर्ब्स ,मटर और काली मिर्च की सीजनिंग करके गोल्डन ब्राउन होने तक रोस्ट किया जाता है। फिर इसके ऊपर नींबू का रस डालकर सॉस के साथ खाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

चिकन सेटे (Chicken Satay)

ग्रिल्ड और स्कूअर चिकन को मूंगफली की चटनी के साथ परोसा जाता है, जो इंडोनेशियाई और थाई व्यंजनों में लोकप्रिय है।

Image credits: pexels
Hindi

चिकन शावर्मा (Chicken Shawarma)

पतले कटा हुआ मैरीनेट किया हुआ चिकन, जिसे अक्सर लहसुन की चटनी, ताहिनी और सब्जियों के साथ फ्लैटब्रेड में परोसा जाता है। यह मध्य पूर्वी स्ट्रीट फूड का पसंदीदा है।

Image credits: pexels
Hindi

चिकन पिकाटा (Chicken Piccata)

चिकन ब्रेस्ट को मैदे में मैरीनेट करके छाना जाता है। फिर इसके ऊपर नींबू और केपर सॉस के साथ परोसा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन स्टिर फ्राई

तुरंत और बहुत ही ईजी तरीके से चिकन स्टिर फ्राई बन जाता है। सब्जियों और टेस्टी सॉस के साथ इसे फ्राई किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन अडोबो (Chicken Adobo)

यह एक फिलिपिनो डिश है जिसमें चिकन को सोया सॉस, सिरका, लहसुन और मसालों के मिश्रण में नरम होने तक पकाया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन अल्फ्रेदो (Chicken Alfredo)

ग्रिल्ड चिकन को फेटुकाइन पास्ता के ऊपर सर्व किया जाता है। पास्ता और चिकन को हैवी क्रीम, बटर और परमेसन चीज़ से बनी मलाईदार अल्फ्रेडो सॉस में लपेटा जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन तंदूरी

चिकन को दही और मसालों के मिश्रण में मैरीनेट किया जाता है, फिर ग्रिल किया जाता है। यह भारतीय डिश में एक फेमस डिश है।

Image credits: freepik
Hindi

चिकन परमेसन(Chicken Parmesan)

ब्रेड और तले हुए चिकन को लेयर करके रखा जाता है। फिर ऊपर से मारिनारा सॉस और पिघला हुआ चीज डाला जाता है। खाने में यह लाजवाब होता है।

Image Credits: freepik