Hindi

XMAS पर जिंजर नहीं बल्कि बनाए बनाना ब्रेड, Leftover Banana करें यूज

Hindi

बनाना ब्रेड सामग्री

3 पके केले, 1/3 कप पिघला हुआ मक्खन या तेल, 3/4 कप दानेदार चीनी , 1 अंडा, 1 चम्मच वेनिला एसेंस, 1 चम्मच बेकिंग सोडा, नमक चुटकीभर, 1 1/2 कप मैदा, 1/2 कप कटे हुए मेवे, चॉकलेट चिप्स।

Image credits: facebook
Hindi

ओवर गर्म करें और तैयार करें

अपने ओवन को 350°F (175°C) पर पहले से गरम कर लें। एक 4x8 इंच के लोफ पैन को चिकना कर लें या उस पर बटर पेपर बिछा दें।

Image credits: freepik
Hindi

केले को मैश करें

बनाना ब्रेड बनाने के लिए सबसे पहले एक मिक्सिंग बाउल में पके केले को कांटे की मदद से चिकना होने तक मैश करें।

Image credits: freepik
Hindi

गीली सामग्री मिलाएं

मसले हुए केले में पिघला हुआ मक्खन या तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं। इसमें चीनी, फेंटा हुआ अंडा और वेनिला एसेंस तब तक मिलाएं जब तक कि सब कुछ अच्छी तरह से मिल न जाए।

Image credits: freepik
Hindi

सूखी सामग्री मिलाएं

ब्रेड के मिश्रण के ऊपर बेकिंग सोडा और नमक छिड़कें और धीरे से मिलाएं। मैदा या आटे को धीरे-धीरे मिलाते हुए मिलाएं जब तक कि आटा पूरी तरह बिना गांठ वाला तैयार ना हो जाए।

Image credits: freepik
Hindi

ड्राईफ्रूट्स और नट्स एड करें

बनाना ब्रेड में स्वाद और क्रंच एड करने के लिए मेवे (अखरोट, बादाम, काजू या सीड्स) या चॉकलेट चिप्स डालें और उन्हें धीरे से बैटर में मिलाएं।

Image credits: freepik
Hindi

ब्रेड को बेक करें

बैटर को तैयार ब्रेड लोफ में डालें और समान रूप से फैलाएं। पहले से गरम ओवन में 50-60 मिनट तक बेक करें या जब तक बीच में डाली गई टूथपिक साफ न निकल जाए।

Image credits: freepik
Hindi

ठंडा करें और परोसें

बनाना ब्रेड को ओवन से निकालें और इसे पैन में लगभग 10 मिनट तक ठंडा होने दें। फिर ब्रेड को काटने से पहले पूरी तरह से ठंडा करें फिर इसे स्लाइट करके चॉकलेट सॉस या ऐसे ही सर्व करें।

Image credits: freepik

​इडली की 7 वैराइटी बना देंगी दिन, हफ्तेभर में पेट होगा अंदर!

पाना है हीरोइन जैसा फिगर, तो डाइट में शामिल करें 7 स्टीम्ड डिश

गाजर के हलवे में दूध डालते वक्त ना करें ये गलती, बिगड़ जाएगा स्वाद

मटर खाने में बच्चे करते हैं किटकिट, डाइट में ऐसे शामिल करें green peas