Hindi

गाजर के हलवे में दूध डालते वक्त ना करें ये गलती, बिगड़ जाएगा स्वाद

Hindi

सर्दी का मजा गाजर के हलवे के बिना अधूरा

सर्दी में गर्मा-गर्म गाजर का हलवा खाने का मजा ही कुछ और होता है। तो चलिए हम आपको बताते हैं गाजर का हलवा बनाने की ईजी रेसिपी।

Image credits: social media
Hindi

गाजर का हलवा बनाने की सामग्री

500 ग्राम कद्दूकस की हुई गाजर

1 लीटर फुल क्रीम

1 कप मावा

1 कप चीनी

1/4 कप घी

1/4 कप कटे ड्राई फ्रूट्स

1/2 चम्मच इलायची पाउडर

एक चुटकी केसर के धागे

गार्निश के लिए किशमिश-काजू

Image credits: youtube
Hindi

गाजर का हलवा बनाने का स्टेप-1

सबसे पहले गाजर को अच्छी तरह धो लें। फिर इसे छीलकर बारीक कद्दूकस कर लीजिए।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप -2

एक हैवी पैन या कड़ाही लें। इसमें घी गर्म करें। इसके बाद कद्दूकस किया हुआ गाजर डालकर भूनें। गाजर को तब तक भूने जब तक कि वो नरम ना हो जाए। मीडियम आंच पर 10-15 मिनट तक इसे भूनें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

गाजर जब अच्छी तरह नरम हो जाए और कच्चेपन का गंध चला जाए तो फिर उबालकर ठंडा किया हुआ दूध डालें। कच्चा दूध डालने से बचें। फिर इसे धीमी आंच पर पकाएं। 30-40 मिनट तक पकाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

गाजर-दूध के मिश्रण में चीनी मिलाएं।धीमी आंच पर लगातार चलाते हुए पकाते रहें जब तक कि चीनी घुल न जाए और मिश्रण गाढ़ा न हो जाए। इसके बाद इसमें मावा डालें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

जब मावा अच्छी तरह भून जाए तो इसमें कटे हुए ड्राई फ्रूट्स, इलाइची पाउडर और केसर का धागा डालें। फिर इसे भूने। जब हलवा पूरी तरह पक जाए और घी अलग होने लगे तो आंच बंद कर दें।

Image credits: social media
Hindi

गार्निश करके सर्व करें

अब हलवे को काजू-किशमिश से गार्निश करें और गर्मा-गर्म लोगों को खिलाएं और खुद खाएं।

Image credits: Getty

मटर खाने में बच्चे करते हैं किटकिट, डाइट में ऐसे शामिल करें green peas

महाराष्ट्र की पॉपुलर 7 रोटी, अगर खा लीं तो भूल जाएंगे Street Food

मिठाई भी और केक भी इस बार क्रिसमस पर ट्राई करें यह रसमलाई Cake

7 Dosa Recipes जो सर्दियों में देंगी सेहत, वजन घटाने में भी नंबर-1