Hindi

5 फूड और ड्रिंक साल 2024 में रहेंगे ट्रेंड में, आप भी करेंगे ट्राई!

Hindi

प्लांट बेस्ड मीट

विराट कोहली से लेकर कई सेलेब्स नॉनवेज छोड़कर वीगन हो चुके हैं। ऐसे में मीट की कमी वो प्लांट बेस्ड मीट से करते हैं। साल 2024 में प्लांट बेस्ट मीट की मांग बढ़ेगी।

Image credits: freepik
Hindi

प्लांट बेस्ट फूड

लोग अब नॉनवेज छोड़कर वेज की तरफ रुख कर रह हैं। कई लोग तो वीगन हो रहे है यानी दूध-दही से भी दूरी बनाने लगे हैं। ऐसे में साल 2024 में प्लांट बेस्ट फूड ट्रेंड में रहने वाला है।

Image credits: freepik
Hindi

हेल्दी दावत

साल 2024 में लोग अपने हेल्थ के प्रति ज्यादा फोकस होने की कोशिश करेंगे। ऐसे में वो हेल्दी खाएंगे और खिलाएंगे। हरी सब्जियां, होल ग्रेन से बने फूड को ज्यादा तव्वजों दिया जाएगा।

Image credits: Freepik
Hindi

फास्ट फूड

हमेशा की तरह फास्ट फूड भी साल 2024 में ट्रेंड में रहने वाला है। क्योंकि यह कंफर्ट फूड में शामिल होता है। हालांकि फास्ट फूड में भी लोग हेल्दी ऑप्शन तलाशेंगे।

Image credits: social media
Hindi

स्पाइस का लगेगा तड़का

भारत ही नहीं दुनिया के कई हिस्सों में मसाले से मिलने वाले गुणों को लोग पहचानने लगे हैं। ऐसे में अलग-अलग तरह के मसाले और हर्ब्स भी चलन में रहने वाला है।

Image credits: feepik
Hindi

कैफीन का छूटेगा साथ

बात हेल्थ की होगी तो लोग कैफीन को छोड़कर यानी चाय-कॉफी से अलग हर्बल टी पर फोकस होंगे। इसके अलावा प्रोटीन वाले शेक पर भी लोग ज्यादा फोकस करेंगे।

Image credits: social media

XMAS पर जिंजर नहीं बल्कि बनाए बनाना ब्रेड, Leftover Banana करें यूज

​इडली की 7 वैराइटी बना देंगी दिन, हफ्तेभर में पेट होगा अंदर!

पाना है हीरोइन जैसा फिगर, तो डाइट में शामिल करें 7 स्टीम्ड डिश

गाजर के हलवे में दूध डालते वक्त ना करें ये गलती, बिगड़ जाएगा स्वाद