Hindi

मेथी पराठा से लेकर मिसल पाव तक, Winter में बनाएं 9 ब्रेकफास्ट

Hindi

पोहा

पोहा सर्दी के मौसम में और टेस्टी बन जाता है। मूंगफली के साथ-साथ मटर इसका स्वाद और बढ़ा देता है। सुबह पोहा के साथ दही मिलाकर खाने का मजा और भी बढ़ जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

मिसल पाव

मिसल पाव एक मसालेदार और स्वादिष्ट महाराष्ट्रीयन ब्रेकफास्ट है। जिसे अंकुरित दालों, मसालों के साथ बनाया जाता है और इसके ऊपर फरसाण डाला जाता है। पाव के साथ परोसा जाता है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टफ परांठा विद दही और अचार

सर्दी के मौसम में स्टफ पराठा काफी टेस्टी लगता है। आलू, गोभी, मूली के स्टफ पराठा के साथ दही और अचार लेकर खाने पर पूरा दिन बन जाता है।

Image credits: social media
Hindi

दही के साथ मेथी थेपला

थेपला एक गुजराती फ्लैटब्रेड है जो साबुत गेहूं के आटे और मेथी के पत्तों से बनाई जाती है। इसे अक्सर दही के साथ और कभी-कभी अचार के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

उपमा

सर्दी की हरी सब्जियों को बारिक काटकर सूजी और दही में मिलाकर उपमा बनाया जाता है। इसमें सरसो और करी पत्ता डाला जाता है। जिससे इसका टेस्ट और बढ़ जाता है।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

टोस्ट के साथ मसाला चाय

मक्खन लगे टोस्ट या बिस्कुट के साथ एक गर्म कप मसाला चाय (मसालेदार चाय) एक सिंपलकिन संतोषजनक नाश्ता है।

Image credits: Pexels
Hindi

इडली सांबर

गर्म और तीखे सांबर के साथ परोसी गई नरम इडली एक पौष्टिक और पौष्टिक नाश्ता बनाती है। नारियल की चटनी इसके स्वाद को और बढ़ा देती है।

Image credits: pexels
Hindi

गाजर का हलवा

सर्दी के मौसम में गाजर का हलवा एक फेमस ब्रेकफास्ट होता है। इसे कद्दूकस की हुई गाजर, दूध, चीनी और घी से बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

दलिया

दलिया दो तरह से बनता है। इसे दूध या पानी के साथ बनाया जाता है। दूध का दलिया मीठा होता है। जबकि पानी वाला दलिया नमक वाला होता है। जिसमें कई तरह के सब्जी मिलाकर बनाया जाता है।

Image credits: social media

Recipe: PM मोदी के फेवरेट मोरिंगा पराठा, 80 की उम्र में भी रहेंगे जवान

मुंह में जाते ही जन्नत की सैर कराता काशी का हलवा, नोट करें रेसिपी

लाल प्याज से ज्यादा पावर बूस्ट करती है हरी प्याज, जानें इसके गजब फायदे

Iron की कमी को 8 ड्रिंक्स चुटकी में कर देती है दूर