Hindi

मुंह में जाते ही जन्नत की सैर कराता काशी का हलवा, नोट करें रेसिपी

Hindi

काशी हलवा साल 2023 में सबसे ज्यादा हुआ सर्च

काशी हलाव पेठे से बनाया जाता है। साल 2023 में गूगल पर इसे सबसे ज्यादा सर्च किया गया। बता दें कि पेठे को काशीफल भी कहा जाता है। कर्नाटक की एक फेमस डिश है।

Image credits: youtube
Hindi

काशी हलवा बनाने की सामग्री

2 कप कद्दूकस किया हुआ पेठा

1 कप चीनी

1/2 कप घी

1/2 कप काजू और बादाम, कटे हुए

1/2 चम्मच इलायची पाउडर

एक चुटकी केसर के धागे

खाने योग्य खाद्य रंग

Image credits: social media
Hindi

काशी हलवा तैयार करने की विधि, स्टेप-1

लौकी को छीलकर कद्दूकस कर लीजिये। कद्दूकस की हुई लौकी से अतिरिक्त पानी निचोड़ लें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

ड्राई फ्रूट्स को हल्का रोस्ट कर लें। फिर इसे निकालकर अलग रख दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

एक पैन में कद्दूकस की हुई लौकी को डालें और इसे तब तक पकाएं जब तक की यह नरम ना हो जाए और पानी भाप ना बनने लगें। इसमें लगभग 10-15 मिनट लग सकते हैं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

जब लौकी पक जाए तो इसमें चीनी मिलाएं। अच्छी तरह हिलाएं और पकाते रहें।जैसे ही चीनी पिघल जाए, मिश्रण में घी डाल दीजिए। इसे लगातार चलाते रहिए।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

मिश्रण में कटे हुए काजू और बादाम मिला दीजिये। सुगंध और रंग के लिए इसमें केसर के धागे और खाने वाला रंग मिलाएं।

Image credits: youtube
Hindi

हलवा गाढ़ा होने तक पकाएं

हलवा को धीमी आंच पर तब तक पकाते रहें जब तक कि इसका पानी पूरी तरह ना सूख जाए और घी ना छोड़ दें। इसे इसे आंच से उतार कर सर्व करें।

Image credits: youtube

लाल प्याज से ज्यादा पावर बूस्ट करती है हरी प्याज, जानें इसके गजब फायदे

Iron की कमी को 8 ड्रिंक्स चुटकी में कर देती है दूर

5 स्टार होटल हो जाएगा फेल जब घर में बनाएंगे यह स्वादिष्ट मेथी मटर मलाई

कभी कुकिंग छोड़ सऊदी जाने वाले थे मास्टरशेफ मोहम्मद आशिक, फिर...