Hindi

Recipe: PM मोदी के फेवरेट मोरिंगा पराठा, 80 की उम्र में भी रहेंगे जवान

Hindi

मोरिंगा पराठा की सामग्री

1 कप आटा ,1/2 कप मोरिंगा की पत्तियां, 1 हरी मिर्च, 1/2 चम्मच जीरा, 1/4 चम्मच हल्दी पाउडर, 1/4 चम्मच लाल मिर्च पाउडर, 1/4 चम्मच गरम मसाला, नमक स्वाद अनुसार, पानी, घी या तेल।

Image credits: social media
Hindi

आटा तैयार करें

मोरिंगा पराठा बनाने के लिए एक कटोरे में आटा, कटी हुई मोरिंगा की पत्तियां, हरी मिर्च, जीरा, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलाएं।

Image credits: social media
Hindi

आटा गूंथे

धीरे-धीरे पानी डालें और मिश्रण को नरम आटा गूंथ लें। इसे गीले कपड़े से ढककर लगभग 15-20 मिनट तक ऐसे ही रहने दें।

Image credits: social media
Hindi

पराठे बेलें

आटे से नींबू के आकार की छोटी-छोटी लोइयां बना लीजिए। एक आटे की लोई लें और इसे चिपकने से बचाने के लिए सूखा आटा लगाकर एक गोल या तिकोना पराठा बना लें।

Image credits: social media
Hindi

पराठा सेंके

एक तवे को मीडियम आंच पर गर्म करें। बेले हुए पराठे को गर्म तवे पर रखें और इसे एक मिनट तक पकने दें। पराठे को पलटें और थोड़ा सा घी या तेल लगाकर स्पैटुला से धीरे से दबाएं और सेंक लें।

Image credits: social media
Hindi

दही या अचार से खाएं मोरिंग पराठे

मोरिंगा परांठे को दही, अचार या अपनी पसंद के किसी भी साइड डिश के साथ गरमा गरम परोसें।

Image credits: social media
Hindi

मोरिंग में मौजूद पोषक तत्व

मोरिंगा की पत्तियों में विटामिन, खनिज, अमीनो एसिड, फैट, एल्कलॉइड और फ्लेवोनोइड सहित ढेर सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं

Image Credits: social media