Hindi

नए साल में आधे घंटे पहले ही होगा खाना तैयार! न करें 5 गलतियां

Hindi

बहुत तेज या धीमी आंच का इस्तेमाल

कुकिंग करते समय न तो आपको बहुत तेज आग में खाना पकाना है और न ही धीमे। फ्लेम को पहले थोड़ा तेज और फिर धीमा कर दें। इससे खाना जलने की संभावना भी नहीं रहती।

Image credits: freepik
Hindi

बार बार लिड खोलकर चेक करना

पैन की लिड को बार बार न खोलकर चेक करें। थोड़ा समय दें और फिर चेक करें। बार बार लिड खोलन से भाप निकल जाती है और खाना देर से पकता है। 

Image credits: socail media
Hindi

एक-एक काम करना

अगर आपने सब्जी चढ़ा दी है तो तुरंत आटा भी वहीं खड़े गूंथ लें। चाहे तो साथ में दाल चढ़ा दें। एक एक काम करेंगी तो ज्यादा समय लगेगा। आपको मल्टीटास्कर बनना चाहिए। 

Image credits: socail media
Hindi

पहले से तैयारी न करना

किचन में सुबह उठकर पहुंची लेकिन न तो सब्जी कटी है और न ही बर्तन धुले। इन कारण से खाना बनने में घंटों लगते हैं। रात में किचन के बेसिक काम करके रखें। 

Image credits: Getty
Hindi

सही बर्तन का इस्तेमाल न करना

भारी तले वाली कढ़ाही या प्रेशर कुकर के बजाय कभी भी हल्के बर्तन का इस्तेमाल न करें वरना कुकिंग सही नहीं होगी और समय भी बर्बाद होगा। 

Image credits: Getty

न्यू ईयर पर बनाएं 3 मैदा फ्री केक, बच्चे-बड़े सब कर जाएंगे चट

कैसे बनाएं आंवले की सूखा आचार? गैस, एसिडिटी और पाचन के लिए है वरदान

मुरब्बा, अचार लगेगा दोगुना स्वादिष्ट! 5 टिप्स से करें आंवले का कसैलापन कम

महंगाई को मात देता हुगली का ये दुकान, आज भी 1Rs में मिल रहा है पराठा