Hindi

न्यू ईयर पर बनाएं 3 मैदा फ्री केक, बच्चे-बड़े सब कर जाएंगे चट

Hindi

3 मैदा फ्री केक रेसिपी

न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो और केक ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर आप इस बार टेस्टी + हेल्दी दोनों चाहते हैं, तो ट्राई करें ये 3 मैदा फ्री केक रेसिपी।

Image credits: Pinterest
Hindi

केला–ओट्स चॉकलेट केक

केला–ओट्स चॉकलेट केक नेचुरल स्वीट और सुपर सॉफ्ट होता है।

  • 2 पके केले
  • 1 कप ओट्स पाउडर
  • 2 टेबलस्पून कोको पाउडर
  • ½ कप गुड़ या खजूर पेस्ट
  • ½ कप दूध
  • 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
  • 1 टीस्पून वनीला एसेंस
Image credits: Pinterest
Hindi

बनाने का तरीका

केले मैश करें, उसमें दूध और गुड़ मिलाएं। अब ओट्स पाउडर, कोको और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। ग्रीस किए टिन में डालकर 180°C पर 30–35 मिनट बेक करें।

Image credits: Pinterest
Hindi

रवा नारियल केक

घर में ओवन नहीं है, तो यह रवा नारियल केक कुकर या कढ़ाही में भी बन सकता है।

  • 1 कप बारीक रवा
  • ½ कप नारियल का बुरादा
  • ½ कप दही
  • ½ कप गुड़
  • ¼ कप तेल
  • 1 टीस्पून ईनो या बेकिंग सोडा
  • इलायची पाउडर
Image credits: Pinterest
Hindi

बनाने का तरीका

दही, गुड़ और तेल मिलाएं। फिर रवा और नारियल डालें। अंत में ईनो मिलाकर तुरंत कुकर में रखें। बिना सीटी, धीमी आंच पर 35–40 मिनट पकाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

ड्राई फ्रूट मिलेट केक

ड्राई फ्रूट मिलेट केक, न्यूट्रिशन का पावरहाउस है।

  • 1 कप रागी या ज्वार का आटा
  • ½ कप मिक्स ड्राई फ्रूट (काजू, बादाम, किशमिश)
  • ½ कप खजूर पेस्ट
  • ½ कप दूध
  • ¼ कप देसी घी
  • 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
Image credits: pinterest
Hindi

बनाने का तरीका

सब सामग्री को अच्छे से मिक्स करें। ग्रीस किए टिन में डालकर 180°C पर 35 मिनट बेक करें। ये न्यू ईयर ब्रंच के लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही बच्चों की हड्डियों के लिए फायदेमंद है।

Image credits: Freepik

कैसे बनाएं आंवले की सूखा आचार? गैस, एसिडिटी और पाचन के लिए है वरदान

मुरब्बा, अचार लगेगा दोगुना स्वादिष्ट! 5 टिप्स से करें आंवले का कसैलापन कम

महंगाई को मात देता हुगली का ये दुकान, आज भी 1Rs में मिल रहा है पराठा

आंवला कांजी रेसिपी, हेयर फॉल संग 6 परेशानियों का होगा The End