न्यू ईयर पर बनाएं 3 मैदा फ्री केक, बच्चे-बड़े सब कर जाएंगे चट
Food Dec 31 2025
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:Pinterest
Hindi
3 मैदा फ्री केक रेसिपी
न्यू ईयर सेलिब्रेशन हो और केक ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। अगर आप इस बार टेस्टी + हेल्दी दोनों चाहते हैं, तो ट्राई करें ये 3 मैदा फ्री केक रेसिपी।
Image credits: Pinterest
Hindi
केला–ओट्स चॉकलेट केक
केला–ओट्स चॉकलेट केक नेचुरल स्वीट और सुपर सॉफ्ट होता है।
2 पके केले
1 कप ओट्स पाउडर
2 टेबलस्पून कोको पाउडर
½ कप गुड़ या खजूर पेस्ट
½ कप दूध
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
1 टीस्पून वनीला एसेंस
Image credits: Pinterest
Hindi
बनाने का तरीका
केले मैश करें, उसमें दूध और गुड़ मिलाएं। अब ओट्स पाउडर, कोको और बेकिंग पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स करें। ग्रीस किए टिन में डालकर 180°C पर 30–35 मिनट बेक करें।
Image credits: Pinterest
Hindi
रवा नारियल केक
घर में ओवन नहीं है, तो यह रवा नारियल केक कुकर या कढ़ाही में भी बन सकता है।
1 कप बारीक रवा
½ कप नारियल का बुरादा
½ कप दही
½ कप गुड़
¼ कप तेल
1 टीस्पून ईनो या बेकिंग सोडा
इलायची पाउडर
Image credits: Pinterest
Hindi
बनाने का तरीका
दही, गुड़ और तेल मिलाएं। फिर रवा और नारियल डालें। अंत में ईनो मिलाकर तुरंत कुकर में रखें। बिना सीटी, धीमी आंच पर 35–40 मिनट पकाएं।
Image credits: Freepik
Hindi
ड्राई फ्रूट मिलेट केक
ड्राई फ्रूट मिलेट केक, न्यूट्रिशन का पावरहाउस है।
1 कप रागी या ज्वार का आटा
½ कप मिक्स ड्राई फ्रूट (काजू, बादाम, किशमिश)
½ कप खजूर पेस्ट
½ कप दूध
¼ कप देसी घी
1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
Image credits: pinterest
Hindi
बनाने का तरीका
सब सामग्री को अच्छे से मिक्स करें। ग्रीस किए टिन में डालकर 180°C पर 35 मिनट बेक करें। ये न्यू ईयर ब्रंच के लिए परफेक्ट रहेगा। साथ ही बच्चों की हड्डियों के लिए फायदेमंद है।