Hindi

कैसे बनाएं आंवले की सूखा आचार? गैस, एसिडिटी और पाचन के लिए है वरदान

Hindi

आंवले को सही तरह उबालें

ताजे और सख्त आंवले लें। इन्हें धोकर हल्का सा उबाल लें ताकि फांके आसानी से अलग हो जाएं। ज्यादा न पकाएं, वरना आंवला गल जाएगा।

Image credits: gemini
Hindi

फांके अलग कर धूप में सुखाएं

आंवले की फांके अलग करके साफ कपड़े पर फैलाएं और 2–3 दिन धूप में सुखाएं, जब तक इनमें नमी बिल्कुल खत्म न हो जाए।

Image credits: gemini
Hindi

मसालों को हल्का भूनें

सरसों, सौंफ, मेथी दाना और धनिया को धीमी आंच पर हल्का भूनकर दरदरा पीस लें। इससे अचार में खुशबू और पाचन गुण बढ़ते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

सरसों का तेल गरम करें

सरसों के तेल को अच्छी तरह धुआं आने तक गरम करें, फिर ठंडा होने दें। यही तेल अचार को लंबे समय तक सुरक्षित रखता है।

Image credits: gemini
Hindi

आंवले और मसाले मिलाएं

सूखे आंवले में नमक, हल्दी, लाल मिर्च, हींग और तैयार मसाला डालें। ऊपर से ठंडा सरसों का तेल डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।

Image credits: gemini
Hindi

कांच की बोतल में स्टोर करें

अचार को सूखी, साफ कांच की बोतल में भरें। 4-5 दिन धूप दिखाएं। यह अचार 6-12 महीने तक खराब नहीं होगी।

Image credits: gemini

मुरब्बा, अचार लगेगा दोगुना स्वादिष्ट! 5 टिप्स से करें आंवले का कसैलापन कम

महंगाई को मात देता हुगली का ये दुकान, आज भी 1Rs में मिल रहा है पराठा

आंवला कांजी रेसिपी, हेयर फॉल संग 6 परेशानियों का होगा The End

कम सामान ज्यादा स्वाद! 5 इंग्रीडिएंट्स में बनाएं 5 टेस्टी हरी धनिया चटनी