Hindi

Summer की सजा बनेगी मजा! जरूर ट्राई करें दही की 5 टेस्टी रेसिपीज

Hindi

दही की 5 रेसिपी

सर्दी की बजाय भीषण गर्मी में दही खाना काफी फायदेमंद होता है। इसलिए इसे डाइट में शामिल करना काफी फायदेमंद हो सकता है। आइए जानें दही से बनने वाली 5 सब्जियों की रेसिपी।

Image credits: Getty
Hindi

दही वाले आलू

सबसे पहले दही को फेंट कर इसमें लाल मिर्च, सेंधा नमक, काजू पाउडर को मिक्स करें। अब इसमें उबले हुए आलू को डालकर कुछ देर पकाएं। तैयार है दही वाले आलू। 

Image credits: social media
Hindi

दही करेला

करेले के टुकड़ों को डीप फ्राई करें और प्याज, अदरक, हरी मिर्च डालकर फ्राई करें। अब फ्राई करेले को मसालों में अच्छे से मिक्स करें। दही डालें और आपकी दही करेला सब्जी तैयार है।

Image credits: social media
Hindi

अरबी दही वाली

उबले हुए अरबी के टुकड़ों को तेल में डीप फ्राई करें। अब प्याज, लहसुन, टमाटर की प्यूरी को फ्राई करते हुए फेंटी हुईं दही और नमक स्वादानुसार डालकर इसे पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

दही प्याज की सब्जी

इसे तेल में हींग, जीरा के तड़के के साथ प्याज के कटे हुए लच्छे डालकर गोल्डन ब्राउन होने तक फ्राई करें। अब इसमें हल्दी, धनिया, लाल मिर्च पाउडर और फेंटी हुईं दही डालकर पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

घिया दही

कुकर में गर्म घी में जीरा से तड़का डालकर कटे हुए लौकी को नमक, हल्दी के साथ पकाएं। ऊपर से फेंटी हुईं दही, मसाले, कसूरी मेथी और नमक डालकर अच्छे से पकाएं।

Image credits: social media

8 भारतीय कढ़ी रेसिपी जो पूरी दुनिया में है हिट, आपने खाया क्या?

गर्मी में लू को करें चल हट, बस सत्तू का बनाकर खाएं-पिये ये 5 डिश

मां को दें आराम और आप करें काम! Mothers Day Dinner में बनाएं ये 5 फूड

मम्मी के मुंह से निकलेगा वाह... मदर्स डे पर बनाएं ये कटहल बिरयानी