Hindi

8 भारतीय कढ़ी रेसिपी जो पूरी दुनिया में है हिट, आपने खाया क्या?

Hindi

बटर चिकन

टमाटर और प्याज को पीस कर क्रीमी कढ़ी बनाई जाती है जिसे में चिकन का पीस डालकर पकाया जाता है। कई मसालों से तैयार इस कढ़ी को चावल या नान के साथ लोग खाना पसंद करते हैं।

Image credits: our own
Hindi

पनीर टिक्का मसाला

टमाटर बेस्ड ग्रैवी में पनीर का क्यूब डालकर इसे बनाया जाता है। इसे नान या फिर फ्राइड राइस के साथ खाना लोग पसंद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रोगन जोश

मेमने या मटन के टुकड़ों को लहसुन, अदरक और स्पाइस वाली ग्रेवी के साथ पकाया जाता है। दही और प्याज को भी इस ग्रेवी में डाला जाता है। इस कढ़ी का स्वाद पूरी दुनिया में फेमस है।

Image credits: social media
Hindi

दाल मखनी

कई दालों को मिलाकर प्याज-टमाटर और कई तरह के मसालों के साथ मिलाकर बनाया जाता है। ऊपर से क्रीम और बटर मिलाकर इसका स्वाद बढ़ाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

छोले मसाला

छोले को उबालकर इसे कई तरह के मसालों और प्याज-टमाटर की ग्रेवी के साथ बनाया जाता है। पूरी और चावल के साथ लोग इसका स्वाद लेना पसंद करते हैं।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

बेसन कढ़ी

बेसन कढ़ी पूरे भारत में फेमस है। हालांकि गुजराती कढ़ी, बिहारी कढ़ी , महाराष्ट्रीयन कढ़ी, पंजाबी कढ़ी सबका स्वाद अलग होता है। लेकिन सब में बेसन जरूर डाला जाता है।

Image credits: social media
Hindi

आलू टमाटर गोभी कढ़ी

आलू और गोभी की कढ़ी बनाने के लिए प्याज और टमाटर को फ्राई करके पीस कर बनाया जाता है। आलू और गोभी को लोग पूरी के साथ खाना ज्यादा पसंद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ाई पनीर

शिमला मिर्च को टमाटर बेस्ड ग्रैवी में पकाया जाता है। इसमें पनीर का क्यूब डाला जाता है। लोहे की कढ़ाई में इस ग्रैवी को पकाया जाता है इसलिए इसका नाम कढ़ाई पनीर रखा गया है।

Image Credits: Freepik