Hindi

आलू ही आलू खाता है बच्चा? घर में फटाफट बनाएं 6 सबसे टेस्टी Recipes

Hindi

आलू चाट

आप अपने बच्चों को घर में स्नैक्स के तौर पर आलू चाट बनाकर खिला सकती हैं। इसे खूब सारी वेजिटेबल के साथ और दही के साथ सर्व करें। 

Image credits: social media
Hindi

आलू पराठा

सुबह के ब्रेकफास्ट से लेकर रात के डिनर तक में पराठा बेस्ट ऑप्शन रहता है। आप बच्चों को हेल्दी और टेस्टी फूड आइटम में आलू पराठा खिलाकर उनकी सेहत का ख्याल रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आलू बोंडा

मसले हुए आलू के गोले को मसाले के साथ, बेसन के घोल में डुबाकर सुनहरा भूरा होने तक तलें। ये कुरकुरा और स्वादिष्ट फूड आपके दिन की शुरुआत को बेहतर बनाएगा। 

Image credits: Freepik
Hindi

आलू समोसा

अगर कुछ मंचिंग का मन है तो आप घर पर ही हेल्दी फूड के लिए आलू समोसा बनाकर सबको खिला सकते हैं। इसे टेस्टी हरी चटनी के साथ सर्व करें। 

Image credits: our own
Hindi

आलू डोसा

वैसे तो डोसा की कई वैराइटी मार्केट में मौजूद हैं लेकिन आलू डोसा का कोई जवाब नहीं है। बच्चों को ये काफी पसंद आते हैं और ये खूब हेल्दी भी होते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

आलू वेजिटेबल सैंडविच

सबसे जल्दी बनने वाले फूड आइटम में सैंडविच का नाम काफी ऊपर आता है। आप इंस्टेंट ब्रेकफास्ट में आलू वेजिटेबल सैंडविच ट्राई जरूर आजमाएं। 

Image credits: social media

मदर्स डे पर बनाएं हैंडमेड चॉकलेट, उंगलियां चाटती रह जाएगी मम्मी जी

Akshaya Tritiya पर घर में बनाएं ये 8 भोग, प्रसन्न होंगे लक्ष्मी-नारायण

खट्टी-मीठी घर में बनाएं कैंडी, 1 चीज डालकर बच्चों को मिलेगा नया स्वाद

बोरिंग ब्रेकफास्ट होगा मजेदार, हफ्तेभर पति को खिलाएं 6 तरह की सैंडविच