Hindi

बोरिंग ब्रेकफास्ट होगा मजेदार, हफ्तेभर पति को खिलाएं 6 तरह की सैंडविच

Hindi

एवोकाडो वेजिटेबल सैंडविच

मलाई में सब्जियों को मिलाकर उसे ब्रेड के बीच भर कर बनने वाली सैंडविच बेहद टेस्टी होती है। आप इसमें एवोकाडो या फिर अपनी मनपसंद वेजिटेबल भरकर सैंडविच बना सकते हैं। 

Image credits: Getty
Hindi

बॉम्बे सैंडविच

उबले आलू की स्लाइस, खीरा, टमाटर, प्याज, चटनी और मक्खन के साथ बनाने वाली बॉम्बे सैंडविच बेहद टेस्टी लगती है। आपके ये जरूर ट्राई करनी चाहिए। 

Image credits: our own
Hindi

आलू सैंडविच

आलू को मैश करके ब्रेड में मसाले डाल कर सैंडविच के अंदर भर कर आलू सैंडविच बनाएं। ये बहुत जल्दी बन जाती है और खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है। 

Image credits: our own
Hindi

अंडा सैंडविच

अगर आप सैंडविच में प्रोचीन खाना चाहते हैं तो अंडा सलाद वाला सैंडविच बेहद टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है।

Image credits: social media
Hindi

तंदूरी चिकन सैंडविच

तंदूरी चिकन सैंडविच नॉन वेज खाने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप वेजिटेरियन हैं तो चिकन को केला से रिप्लेस कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पनीर भुर्जी सैंडविज

पनीर भुर्जी से बना सैंडविज बेहद टेस्टी और हेल्दी होता है। आप इसे हेल्दी नास्ते के तौर पर अपनी पूरी फैमिली को खिला सकते हैं। 

Image credits: Image: Freepik

भूलकर भी ना फेंके इस फल के बीज, मार्केट में मिलते हैं ₹500 किलो

दही चीनी की सिंपल लस्सी नहीं, गर्मियों में बनाएं Lassi की 6 वैरायटी

गर्मियों में बच गए हैं रात के चावल, तो इससे बनाएं बोरे बासी

तड़कती धूप में झटपट बनाकर रखना यह मूंगदाल बड़ी, साल भर की होगी फुर्सत