मलाई में सब्जियों को मिलाकर उसे ब्रेड के बीच भर कर बनने वाली सैंडविच बेहद टेस्टी होती है। आप इसमें एवोकाडो या फिर अपनी मनपसंद वेजिटेबल भरकर सैंडविच बना सकते हैं।
उबले आलू की स्लाइस, खीरा, टमाटर, प्याज, चटनी और मक्खन के साथ बनाने वाली बॉम्बे सैंडविच बेहद टेस्टी लगती है। आपके ये जरूर ट्राई करनी चाहिए।
आलू को मैश करके ब्रेड में मसाले डाल कर सैंडविच के अंदर भर कर आलू सैंडविच बनाएं। ये बहुत जल्दी बन जाती है और खाने में काफी स्वादिष्ट लगती है।
अगर आप सैंडविच में प्रोचीन खाना चाहते हैं तो अंडा सलाद वाला सैंडविच बेहद टेस्टी और हेल्दी ऑप्शन है।
तंदूरी चिकन सैंडविच नॉन वेज खाने वालों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। अगर आप वेजिटेरियन हैं तो चिकन को केला से रिप्लेस कर सकते हैं।
पनीर भुर्जी से बना सैंडविज बेहद टेस्टी और हेल्दी होता है। आप इसे हेल्दी नास्ते के तौर पर अपनी पूरी फैमिली को खिला सकते हैं।