दही चीनी की सिंपल लस्सी नहीं, गर्मियों में बनाएं Lassi की 6 वैरायटी
Food May 06 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
मैंगो लस्सी
सिंपल सी लस्सी के बाद अगर कोई लस्सी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, तो वह मैंगो लस्सी होती है। आप आम के फ्रेश पल्प, दही और चीनी के साथ मिक्स करके मैंगो लस्सी बना सकते हैं।
Image credits: social media
Hindi
स्ट्रॉबेरी लस्सी
फ्रेश स्ट्रॉबेरी पल्प या स्ट्रॉबेरी सिरप को दही और चीनी के साथ मिलकर आप एक रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग स्ट्रॉबेरी लस्सी समर्स में जरूर ट्राई करें।
Image credits: social media
Hindi
रोज फ्लेवर लस्सी
रोज फ्लेवर लस्सी अपनी बेहतरीन सुगंध और फ्लेवर्स के लिए जानी जाती है, जिसमें आप रोज सिरप, गुलाब जल या रोज पेटल्स का इस्तेमाल करके दही और चीनी के साथ मिलाकर एक मजेदार लस्सी बनाएं।
Image credits: social media
Hindi
केसर लस्सी
केसर लस्सी का स्वाद और सुगंध बहुत ही लाजवाब होता है, जिसे केसर के धागों के साथ मिलकर बनाया जाता है। इसका पीला रंग और स्वाद आपको रिफ्रेश कर देगा।
Image credits: social media
Hindi
चॉकलेट लस्सी
चॉकलेट लस्सी बच्चों की फेवरेट ड्रिंक हो सकती है। जिसे आप कोको पाउडर या चॉकलेट सिरप के साथ दही और चीनी के साथ बनाएं और एक मजेदार ड्रिंक बच्चों को सर्व करें।
Image credits: social media
Hindi
कोकोनट लस्सी
गर्मी के दौरान कोकोनट लस्सी बहुत ही रिफ्रेशिंग और सेहत से भरपूर होगी, जिसमें आप नारियल के दूध, कटे हुए फ्रेश नारियल, दही और थोड़ी सी मिठास के साथ इस ब्लेंड करके बना सकते हैं।