सिंपल सी लस्सी के बाद अगर कोई लस्सी सबसे ज्यादा पसंद की जाती है, तो वह मैंगो लस्सी होती है। आप आम के फ्रेश पल्प, दही और चीनी के साथ मिक्स करके मैंगो लस्सी बना सकते हैं।
फ्रेश स्ट्रॉबेरी पल्प या स्ट्रॉबेरी सिरप को दही और चीनी के साथ मिलकर आप एक रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग स्ट्रॉबेरी लस्सी समर्स में जरूर ट्राई करें।
रोज फ्लेवर लस्सी अपनी बेहतरीन सुगंध और फ्लेवर्स के लिए जानी जाती है, जिसमें आप रोज सिरप, गुलाब जल या रोज पेटल्स का इस्तेमाल करके दही और चीनी के साथ मिलाकर एक मजेदार लस्सी बनाएं।
केसर लस्सी का स्वाद और सुगंध बहुत ही लाजवाब होता है, जिसे केसर के धागों के साथ मिलकर बनाया जाता है। इसका पीला रंग और स्वाद आपको रिफ्रेश कर देगा।
चॉकलेट लस्सी बच्चों की फेवरेट ड्रिंक हो सकती है। जिसे आप कोको पाउडर या चॉकलेट सिरप के साथ दही और चीनी के साथ बनाएं और एक मजेदार ड्रिंक बच्चों को सर्व करें।
गर्मी के दौरान कोकोनट लस्सी बहुत ही रिफ्रेशिंग और सेहत से भरपूर होगी, जिसमें आप नारियल के दूध, कटे हुए फ्रेश नारियल, दही और थोड़ी सी मिठास के साथ इस ब्लेंड करके बना सकते हैं।