Food

गर्मियों में बच गए हैं रात के चावल, तो इससे बनाएं बोरे बासी

Image credits: social media

बोरे बासी की सामग्री

2 कप बचे हुए पके हुए चावल, 4 कप पानी, नमक, 2 सूखी लाल मिर्च, आम का अचार/इमली/नींबू और 1 कटा हुआ प्याज।

Image credits: social media

इस तरह बनाएं बोरे बासी

2 कप बचे हुए पके हुए चावल को 4 कप पानी में कुछ देर के लिए या रात भर के लिए भिगो दें। (अगर हो सके तो मिट्टी के बर्तन का यूज करें)

Image credits: social media

सिंपल मसाले करें एड

दूसरे दिन भीगे हुए चावल में नमक और दही डालें और थोड़ा सा पानी और मिलाएं।

Image credits: social media

मिर्च और प्याज डालें

बोरे बासी में आप टेस्ट के लिए तेल में तली हुई लाल मिर्च और ताजा कटा हुआ प्याज डालकर इसे और स्वादिष्ट बना सकते हैं

Image credits: social media

खटास के साथ सर्व करें बोरे बासी

तैयार बोरे बासी को आप आम के अचार, इमली के पल्प या नींबू की स्लाइस के साथ सर्व कर सकते हैं

Image credits: social media

बोरे बसी खाने के फायदे

विटामिन बी 12 से भरपूर बोरे बसी गर्मियों में बहुत फायदेमंद होता है। ये बॉडी को डिटॉक्सीफाई करता है। इसमें कैल्शियम और आयरन भी भरपूर मात्रा में होता है।

Image credits: social media