Hindi

हफ्ते भर में होगा वेट लॉस जब गर्मियों में खाएंगे ये 6 हेल्दी सलाद

Hindi

क्विनोआ विद ग्रीक सलाद

पके हुए क्विनोआ में खीरे, टमाटर, प्याज, जैतून और फेटा चीज मिलाएं। प्रोटीन और फाइबर से भरपूर हल्के और स्वादिष्ट सलाद के लिए जैतून का तेल, नींबू का रस, लहसुन की ड्रेसिंग डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

केल और एवोकाडो सलाद

केल के पत्तों में थोड़ा सा जैतून का तेल और नींबू का रस मिलाएं। ऊपर से कटा हुआ एवोकाडो, चेरी टमाटर, भुने हुए मेवे और सीड्स डालें। यह सलाद फाइबर, हेल्दी फैट और विटामिन से भरपूर है।

Image credits: Freepik
Hindi

बीटरूट सलाद

बीटरूट को बारीक काट लें। इसमें बारीक कटा पत्तागोभी, गाजर, बेल पेपर और नींबू मिलाएं। ड्रेसिंग के लिए सोया सॉस और लहसुन से बनी ड्रेसिंग डालें। कुरकुरा पन के लिए भुने हुए तिल डालें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रिल्ड चिकन सीजर सलाद

ग्रिल्ड चिकन ब्रेस्ट को स्ट्रिप्स में काटें। इसमें चेरी टमाटर और बॉयल बीन्स, ग्रीक योगर्ट, नींबू का रस, लहसुन और परमेसन चीज से बनी ड्रेसिंग डालें और इस हेल्दी सलाद का आनंद लें।

Image credits: Freepik
Hindi

ट्यूना और सफेद बीन सलाद

ट्यूना, सफेद बीन्स, कटे हुए खीरे, चेरी टमाटर, प्याज को एक साथ मिलाएं। इसमें जैतून का तेल, नींबू का रस और एक चुटकी नमक और काली मिर्च डालें। यह सलाद प्रोटीन और फाइबर से भरपूर है। 

Image credits: Freepik
Hindi

ब्लैक बीन सलाद

काली बीन्स को बॉयल कॉर्न, कटी हुई बेल पेपर, प्याज, चेरी टमाटर और कटा हरा धनिया के साथ मिलाएं। नींबू के रस, जैतून के तेल और थोड़े से शहद से बनी ड्रेसिंग के साथ सर्व करें।

Image credits: Freepik

पेट भर जाएगा लेकिन चलता रहेगा मुंह, जब समर में बनाएंगे आम के ये 8 डिश

बूंदी या पकौड़ी छोड़ इस बार घर पर बनाएं ये वेजिटेबल सिंधी कढ़ी

गर्मी में पेट कहेगा बल्ले-बल्ले, रोटी की बजाएं खाएं ये 5 तरह का चीला

जी ललचाए, रहा ना जाए... एक बार बनाएं तो हलवाई जैसा मैंगो श्रीखंड