Hindi

गर्मी में पेट कहेगा बल्ले-बल्ले, रोटी की बजाएं खाएं ये 5 तरह का चीला

Hindi

सब्जी चीला

यह चीला कद्दूकस की हुई गाजर, कटी हुई पालक, शिमला मिर्च, प्याज और टमाटर जैसी पौष्टिक सब्जियों से भरा हुआ है। अतिरिक्त स्वाद के लिए आप इसमें कटी हरी मिर्च और धनिया भी डाल सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल चीला

मूंग दाल प्रोटीन, फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है।दाल को भिगो दें और फिर पीसकर  बना लें।बैटर में जीरा, हल्दी और नमक कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च और धनिया डाल चीला बनाएं।

Image credits: Image: Freepik
Hindi

कुट्टू का चीला

कुट्टू का आटा जिसे कुट्टू का आटा भी कहा जाता है।पानी, मसाले और कटी हुई सब्जियां जैसे प्याज, टमाटर और हरी मिर्च मिलाएं। बैटर को गर्म तवे पर सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक पकाएं।

Image credits: social media
Hindi

क्विनोआ चीला

क्विनोआ एक ग्लूटेन-मुक्त अनाज है जिसमें हाई प्रोटीन होता है। इसे पीसकर चने के आटे में मसाला के साथ मिला लें।बैटर में कटी हुई सब्जियां प्याज, शिमला मिर्च और पालक मिलाएं कर बनाएं।

Image credits: freepik
Hindi

ओट्स चिल्ला

ओट्स फाइबर और पोषक तत्वों का एक बड़ा सोर्स है। आप ओट्स के घोल में कटी सब्जियां, हरी मिर्च, अदरक, जीरा और हल्दी डालें। नमक डालकर आप ओट्स बनाएं।

Image credits: social media

जी ललचाए, रहा ना जाए... एक बार बनाएं तो हलवाई जैसा मैंगो श्रीखंड

सीड्स करेंगे हर डिजीज दूर, समर ड्रिंक से लेकर सलाद में करें एड

गेहूं को छोड़ गर्मी में खाएं 7 आटे की रोटी, बॉडी रहेगी COOL-COOL

मुरब्बा से फ्रूटी तक घर पर बनाएं आम की ये 8 लजीज डिश