Hindi

मुरब्बा से फ्रूटी तक घर पर बनाएं आम की ये 8 लजीज डिश

Hindi

मैंगो शिकंजी

गर्मियों में हाइड्रेशन के लिए और बॉडी के टेंपरेचर को कम करने के लिए मैंगो शिकंजी बेहतरीन ड्रिंक है, इसे आप कच्चे आम को उबाल कर पुदीना, काला नमक, चाट मसाला डालकर तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो फ्रूटी

जी हां, बाजार की शुगरी और अनहेल्दी मैंगो फ्रूटी को छोड़कर आप घर में ही आम का गूदा निकाल कर इसे पकाकर इसकी मैंगो फ्रूटी तैयार कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो मुरब्बा

अगर आपको मीठा खाने का शौक है, तो आप कच्चे या पके आम से आम का मुरब्बा डाल सकते हैं और इसे महीनों तक स्टोर करके रख सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो चटनी

अगर आप मैंगो की साइड डिश की तलाश कर रहे हैं, तो अपने फ्रिज में हफ्ते भर के लिए आम की चटनी बनाकर रख लें। इसे आप कच्चे आम से खट्टी मीठी या तीखी बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आम पापड़

जब आम का सीजन चल रहा है तो बाजार से खट्टे मीठे आम पापड़ क्यों खरीदे जाएं, जबकि आप घर में ही मैंगो का पल्प निकालकर इसमें गुड़ और खटाई डालकर पकाएं और आम पापड़ तैयार कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आम का अचार

गूदे वाली कच्ची कैरी को लेकर ढेर सारे इंडियन मसाले, सरसों के बीज और सरसों का तेल डालकर स्वादिष्ट आम का अचार बना लें और सालभर इसका आनंद लें।

Image credits: social media
Hindi

आम की दाल

सिंपल सी तुअर दाल में अगर आप खट्टा मीठा ट्विस्ट देना चाहते हैं, तो इसमें दो कच्चे आम डालें, थोड़ा सा गुड डालें और इसे उबालकर लहसुन प्याज से तड़का दें।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो श्रीखंड

सिंपल सा दही वाला श्रीखंड खाने से बैटर है कि आप इस बार मैंगो श्रीखंड ट्राई करें। गाढ़े दही में चीनी, इलायची, जायफल पाउडर डालें और फिर मैंगो का पल्प डालकर इसे मिक्स कर लें। 

Image credits: social media

75+ में निखरेगा रूप, चुनें Moushumi Chatterjee जैसी 7 एलिगेंट साड़ियां

दाल चावल या सूजी छोड़ इस बार बच्चों के लिए बनाए ज्वार की इडली

एनर्जी ड्रिंक प्रोटीन पाउडर होंगे फेल, गर्मी में पिएं ये सत्तू का शरबत

डिहाइड्रेशन से बचना तो रोज पिएं 5 देसी रसना! घर में बनाएं Fruit Cooler