Hindi

75+ में निखरेगा रूप, चुनें Moushumi Chatterjee जैसी 7 एलिगेंट साड़ियां

Hindi

आर्ट वर्क हैंडलूम साड़ी

अगर आप शादीशुदा हैं तो इस तरह की आर्ट वर्क हैंडलूम साड़ी जरूर आपकी अलमारी में होनी चाहिए। इसमें आप कलमकारी वर्क साड़ी को भी वियर कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

खादी कॉटन साड़ी

मौसमी की तरह आप हर ओकेजन के लिए खादी कॉटन साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आप कंफर्टेबल रहेंगी। साथ ही आप सुंदर नजर आएंगी।

Image credits: Our own
Hindi

ऑम्ब्रे शेड प्लेन साड़ी

ऑम्ब्रे शेड आजकल काफी चलन में है। इसमें आपको सिंगल कलर में प्लेन ऑप्शन की साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह के लुक में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।

Image credits: Our own
Hindi

पल्लू वर्क साटन साड़ी

साटन साड़ी समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट आप्शन हो सकती हैं। आप ध्यान रखें कि पल्लू वर्क साटन साड़ी को चुनकर अलग लग सकती हैं। 

Image credits: Our own
Hindi

गोल्डर वर्क सिल्क साड़ी

इस तरह की सिल्क साड़ी में आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही में हैवी या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैच करके पहनें।

Image credits: Our own
Hindi

लिनेन कॉटन साड़ी

आप रॉयल लुक चाहती हैं और स्टाइलिश भी नजर आएं तो आप इस तरह की लिनेन कॉटन साड़ी वियर कर सकती हैं। ये समर सीजन में होने वाली शादियों के पहनने के लिए बेस्ट हो सकती है। 

Image credits: Our own
Hindi

फ्लोरल वर्क जॉर्जेट साड़ी

इस साड़ी का बेहद का सुन्दर फ्लोरल बूटी वर्क हैं और ये ही वजह हैं कि ये साड़ी काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह की जॉर्जेट साड़ी को आप मिनिमल ज्वेल्लेरी के साथ पहन सकती हैं। 

Image credits: Our own

दाल चावल या सूजी छोड़ इस बार बच्चों के लिए बनाए ज्वार की इडली

एनर्जी ड्रिंक प्रोटीन पाउडर होंगे फेल, गर्मी में पिएं ये सत्तू का शरबत

डिहाइड्रेशन से बचना तो रोज पिएं 5 देसी रसना! घर में बनाएं Fruit Cooler

पनीर vs टोफू वेट लॉस के लिए कौन सा है ज्यादा फायदेमंद?