अगर आप शादीशुदा हैं तो इस तरह की आर्ट वर्क हैंडलूम साड़ी जरूर आपकी अलमारी में होनी चाहिए। इसमें आप कलमकारी वर्क साड़ी को भी वियर कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
खादी कॉटन साड़ी
मौसमी की तरह आप हर ओकेजन के लिए खादी कॉटन साड़ी को वियर कर सकती हैं। इसमें आप कंफर्टेबल रहेंगी। साथ ही आप सुंदर नजर आएंगी।
Image credits: Our own
Hindi
ऑम्ब्रे शेड प्लेन साड़ी
ऑम्ब्रे शेड आजकल काफी चलन में है। इसमें आपको सिंगल कलर में प्लेन ऑप्शन की साड़ी देखने को मिल जाएगी। इस तरह के लुक में आप सिल्वर ज्वेलरी को स्टाइल कर सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
पल्लू वर्क साटन साड़ी
साटन साड़ी समर सीजन में पहनने के लिए बेस्ट आप्शन हो सकती हैं। आप ध्यान रखें कि पल्लू वर्क साटन साड़ी को चुनकर अलग लग सकती हैं।
Image credits: Our own
Hindi
गोल्डर वर्क सिल्क साड़ी
इस तरह की सिल्क साड़ी में आप काफी अट्रैक्टिव नजर आएंगी। इस साड़ी को आप स्लीवलेस ब्लाउज के साथ वियर कर सकती हैं साथ ही में हैवी या फिर आर्टिफिशियल ज्वेलरी मैच करके पहनें।
Image credits: Our own
Hindi
लिनेन कॉटन साड़ी
आप रॉयल लुक चाहती हैं और स्टाइलिश भी नजर आएं तो आप इस तरह की लिनेन कॉटन साड़ी वियर कर सकती हैं। ये समर सीजन में होने वाली शादियों के पहनने के लिए बेस्ट हो सकती है।
Image credits: Our own
Hindi
फ्लोरल वर्क जॉर्जेट साड़ी
इस साड़ी का बेहद का सुन्दर फ्लोरल बूटी वर्क हैं और ये ही वजह हैं कि ये साड़ी काफी सुंदर लग रही हैं। इस तरह की जॉर्जेट साड़ी को आप मिनिमल ज्वेल्लेरी के साथ पहन सकती हैं।