Hindi

बूंदी या पकोड़ी छोड़ इस बार घर पर बनाएं ये वेजिटेबल सिंधी कढ़ी

Hindi

कढ़ी के लिए

2-3 चम्मच बेसन, 1 प्याज, 1 आलू, 1/2 कप सब्जियां जैसे गाजर, फूलगोभी, सहजन, भिंडी, 1/4 कप इमली का पल्प, 2 बड़े चम्मच तेल, 1 चम्मच राई-जीरा, मेथी दाना, हल्दी पाउडर, लाल मिर्च और नमक।

Image credits: social media
Hindi

तड़का लगाने के लिए

2 बड़े चम्मच तेल, 1 चम्मच जीरा, 2-3 सूखी लाल मिर्च, 1/2 चम्मच हींग और सजावट के लिए धनिया।

Image credits: social media
Hindi

बेसन का भूनें

एक पैन में थोड़ा सा तेल डालकर बेसन को धीमी आंच पर गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें, फिर गैस बंद करके साइड में रख दें।

Image credits: social media
Hindi

सब्जियां पकाएं

एक बड़े बर्तन में मध्यम आंच पर तेल गरम करें। राई, जीरा और मेथी दाना डालें। जब बीज फूटने लगे, तो कटा हुआ प्याज डालें और ट्रांसपेरेंट होने तक भूनें।

Image credits: social media
Hindi

सब्जियां डालें

कटी हुई सब्जियां (आलू, गाजर, फूलगोभी, सहजन, भिंडी) बर्तन में डालें और कुछ मिनट तक हल्का ब्राउन होने तक भून लें।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी बेस तैयार करें

बेसन के मिश्रण को बर्तन में डालें, लगातार हिलाते रहें ताकि गुठलियां न बनें। मिश्रण में हल्दी पाउडर, लाल मिर्च पाउडर, नमक और इमली का गूदा मिलाएं और कढ़ी को हल्का उबाल लें।

Image credits: social media
Hindi

धीमी आंच पर पकाएं

आंच धीमी कर दें और कढ़ी को बिना ढके 20-25 मिनट तक, बीच-बीच में चलाते हुए पकने दें, जब तक कि सब्जियां नरम न हो जाएं और स्वाद एक साथ मिल न जाएं।

Image credits: social media
Hindi

तड़का तैयार करें

कढ़ी में तड़का डालेंएक छोटे पैन में मध्यम आंच पर तड़का लगाने के लिए तेल गरम करें। जीरा, सूखी लाल मिर्च और हींग डालें। मसाले की खुशबू आने और जीरा गोल्डन ब्राउन होने तक भून लीजिए।

Image credits: social media
Hindi

कढ़ी में तड़का डालें

तैयार सिंधी कढ़ी के ऊपर तड़का डालें और अच्छे से मिलाएं। सिंधी कढ़ी को कटी हुई हरी धनिया से सजाएं। उबले हुए चावल या रोटी के साथ गरमा गरम परोसें।

Image credits: social media

गर्मी में पेट कहेगा बल्ले-बल्ले, रोटी की बजाएं खाएं ये 5 तरह का चीला

जी ललचाए, रहा ना जाए... एक बार बनाएं तो हलवाई जैसा मैंगो श्रीखंड

सीड्स करेंगे हर डिजीज दूर, समर ड्रिंक से लेकर सलाद में करें एड

गेहूं को छोड़ गर्मी में खाएं 7 आटे की रोटी, बॉडी रहेगी COOL-COOL