Hindi

पेट भर जाएगा लेकिन चलता रहेगा मुंह, जब समर में बनाएंगे आम के ये 8 डिश

Hindi

मैंगो स्टिकी राइस

स्टिकी राइस बनाकर इसे नारियल के दूध और चीनी डालकर पकाएं। फिर इसमें कटे हुए आम डालें। सर्व करने से पहले इसमें ऊपर से मीठा नारियल का दूध डालें।

Image credits: social media
Hindi

ग्रिल्ड मैगो

कटा हुआ आम, मिर्च पाउडर, नींबू के टुकड़े।आम के टुकड़ों पर मिर्च पाउडर छिड़कें। थोड़ा कैरामेलाइज़ होने तक ग्रिल करें। नीबू के टुकड़ों के साथ परोसें।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो चिया पुडिंग

चिया बीज को नारियल के दूध, पके आम की प्यूरी और शहद के साथ मिलाएं। इसे रात भर फ्रिज में रख दें। ऊपर से कटे हुए आम डालकर परोसें।

Image credits: social media
Hindi

मैगो सलाद

कटा हुआ आम, साग, एवोकैडो, लाल प्याज, ककड़ी, भुने हुए बादाम-काजू को एक साथ मिलाएं। फिर नींबू और नमक डालकर सर्व करें।

Image credits: freepik
Hindi

आम मार्गेरिटा

आम के टुकड़े, टकीला, ट्रिपल सेक, नीबू का रस और बर्फ को चिकना होने तक मिलाएं। यदि चाहें तो गिलासों को नमक या मिर्च पाउडर से ढक दें। मार्जरीटा को गिलासों में डालें और परोसें।

Image credits: freepik
Hindi

मैगो कोकोनट पॉप्सिकल्स

आम को पीसने के बाद नारियल के दूध के साथ अच्छी तरह फेंट लें। फिर इसें शहद डालें। पॉप्सिकल मोल्ड में डालें और ठोस होने तक जमा दें।

Image credits: freepik
Hindi

मैंगो साल्सा

कटे हुए पके आम, लाल प्याज, बेल मिर्च, जलपीनो,शरीफा, नीबू का रस, नमक। सभी सामग्रियों को मिला लें। टॉर्टिला चिप्स के साथ या ग्रिल्ड फिश या चिकन के लिए टॉपिंग के रूप में सर्व करें।

Image credits: social media
Hindi

मैंगो स्मूदी

पके हुए आम को दही या फिर दूध के साथ मिलाकर शेक बना लें। इसमें शहद और बर्फ का टुकड़ा डालकर ठंडा-ठंडा सर्व कीजिए।

Image credits: freepik

बूंदी या पकौड़ी छोड़ इस बार घर पर बनाएं ये वेजिटेबल सिंधी कढ़ी

गर्मी में पेट कहेगा बल्ले-बल्ले, रोटी की बजाएं खाएं ये 5 तरह का चीला

जी ललचाए, रहा ना जाए... एक बार बनाएं तो हलवाई जैसा मैंगो श्रीखंड

सीड्स करेंगे हर डिजीज दूर, समर ड्रिंक से लेकर सलाद में करें एड