Hindi

तड़कती धूप में झटपट बनाकर रखना यह मूंगदाल बड़ी, साल भर की होगी फुर्सत

Hindi

मूंग दाल बड़ी की सामग्री

1 कप मूंग दाल, 2-3 हरी मिर्च, 2 बड़े चम्मच धनिया पत्ती, 1 चम्मच अदरक, 1/2 चम्मच जीरा, 1/4 चम्मच हींग, नमक स्वाद अनुसार, तेल ग्रीस करने के लिए।

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल बैटर की तैयारी

मूंग दाल को अच्छी तरह धोकर लगभग 3-4 घंटे के लिए पानी में भिगो दीजिए। भीगने के बाद पानी निकाल दीजिए और दाल को बिना पानी डाले अच्छे से पीस लीजिए।

Image credits: social media
Hindi

बैटर में मसाला डालें

पिसी हुई दाल को मिक्सिंग बाउल में डालें। इसमें बारीक कटी हरी मिर्च, हरा धनियां, कसा हुआ अदरक, जीरा, हींग और नमक मिलाएं। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करें।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी बैटर को फेंटे

एकदम फूली हुई और सॉफ्ट बड़ी बनाने के लिए मूंग दाल के बैटर को अच्छे से हाथ से फेंट लें, जब तक की पानी में डालने पर यह ऊपर ना आ जाए।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी को आकार दें

मूंग दाल की बड़ी को सुखाने के लिए सबसे पहले एक प्लास्टिक की शीट या प्लेट पर थोड़ा सा तेल लगाकर इसे रख दें और बैटर को हाथ में लेकर इससे छोटी-छोटी आकार की बड़ी बना लें।

Image credits: social media
Hindi

बड़ी को सुखाएं

मूंग दाल बड़ी को 1 से 2 दिन के लिए धूप में सुखाएं जब तक यह पूरी तरह से ड्राई ना हो जाए। सुखने पर इन्हें किसी एयरटाइट कंटेनर में भरकर आप साल भर के लिए स्टोर कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इस तरह इस्तेमाल करें मूंग दाल बड़ी

तैयार मूंग दाल बड़ी से आप बड़ी आलू की सब्जी बना सकते हैं या तहरी बनाते समय हल्के से तेल में तलकर इसे फ्राई करें। इससे स्वाद का तड़का सिंपल सी सब्जी और तहरी में लग जाएगा।

Image Credits: social media