Hindi

Akshaya Tritiya पर घर में बनाएं ये 8 भोग, प्रसन्न होंगे लक्ष्मी-नारायण

Hindi

पंचामृत

कोई भी त्योहार या पूजा पाठ बिना पंचामृत की पूरी नहीं हो सकती है। ऐसे में आप दूध, दही, घी, चीनी, शहद और गंगाजल मिलकर पंचामृत बनाएं और इसे भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अर्पित करें।

Image credits: social media
Hindi

खीर

खीर चावल, दूध, चीनी, इलायची और ढेर सारे ड्राई फ्रूट्स के साथ बनाई जाती है। अक्षय तृतीया के मौके पर आप खीर बनाकर भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी को अर्पित कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

शीरा

शीरा सूजी, चीनी और घी से बनने वाली एक स्वादिष्ट मिठाई है। यह भगवान विष्णु का प्रिय भोग माना जाता है। ऐसे में अक्षय तृतीया के मौके पर आप शीरा का भोग उन्हें अवश्य लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

पूरी

गेहूं के आटे से बनी पूरी भी भोग स्वरूप अक्षय तृतीया पर भगवान को अर्पित की जा सकती है। इसके साथ आप आलू या चने की सब्जी भी बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

लड्डू

तीज त्योहार पर लड्डू बनाने का विशेष महत्व होता है। अक्षय तृतीया पर आप बेसन के लड्डू बना सकते हैं। इसमें ड्राई फ्रूट्स बादाम, काजू, इलायची, पिस्ता डालें और स्वादिष्ट लड्डू बनाएं।

Image credits: social media
Hindi

आटे का हलवा

अक्षय तृतीया पर आप आटे का हलवा भी बना सकते हैं। इसके लिए बराबर एक कप घी और आटा लें। इस गोल्डन ब्राउन होने तक भूनें। इसके बाद इसमें एक कप चीनी और तीन कप पानी डालकर तैयार करें।

Image credits: social media
Hindi

केसर पेड़ा

अक्षय तृतीया पर विष्णु भगवान को पीली चीजों का भोग जरूर लगाएं। आप घर पर मावा लाकर इसमें केसर के कुछ धागे, आवश्यकता अनुसार चीनी और इलायची पाउडर मिलाकर केसर पेड़ा बना सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

मीठे चावल

अक्षय तृतीया पर मां लक्ष्मी और विष्णु भगवान को आप मीठे चावल का भोग भी लगा सकते हैं। पीले रंग के लिए केसर और स्वाद के लिए इलायची और ड्राई फ्रूट जरूर डालें।

Image credits: social media

खट्टी-मीठी घर में बनाएं कैंडी, 1 चीज डालकर बच्चों को मिलेगा नया स्वाद

बोरिंग ब्रेकफास्ट होगा मजेदार, हफ्तेभर पति को खिलाएं 6 तरह की सैंडविच

भूलकर भी ना फेंके इस फल के बीज, मार्केट में मिलते हैं ₹500 किलो

दही चीनी की सिंपल लस्सी नहीं, गर्मियों में बनाएं Lassi की 6 वैरायटी