Hindi

मां को दें आराम और आप करें काम! Mothers Day Dinner में बनाएं ये 5 फूड

Hindi

मां के लिए बनाएं 5 फूड

घर पर बने स्वादिष्ट भोजन के साथ इसबार मदर्स डे 2024 मनाएं। आप मम्मी को आराम दें और इस बार उनके लिए स्वाद से भरपूर बनाएं ये खास डिनर फूड आइटम।

Image credits: social media
Hindi

बटर चिकन

बटर चिकन को पारंपरिक रूप से मुर्ग मखनी के नाम से जाना जाता है। यह एक प्रकार की करी है जो मसालेदार टमाटर और मक्खन सॉस के साथ चिकन से बनाई जाती है। ये खान में बड़ी स्वादिष्ट होती है।

Image credits: our own
Hindi

पालक पनीर

पालक पनीर एक क्लासिक करी है जो ताजा पालक, प्याज, मसाले, पनीर और हर्ब्स से बनाई जाती है। पालक पनीर का मतलब चिकनी मसालेदार और स्वादिष्ट पालक की ग्रेवी या सॉस में पकाया गया पनीर है।

Image credits: Getty
Hindi

मसाला डोसा

यह साउथ इंडिया की पॉपुलर डिश है। इसका लुत्फ भारत के हर कोने में उठा सकते हैं। गरमागरम मसाला डोसा को सांभर और चटनी के साथ केले के पत्ते पर परोसा जाता है, तो स्वाद बढ़ जाता है।

Image credits: social media
Hindi

बिरयानी

बिरयानी शाकाहारी और मांसाहारी दोनों प्रकार की बनाई जा सकती हैं, जबकि पुलाव केवल शाकाहारी होता है। बिरयानी को बनाने में काफी समय लगता है और ये खूब स्वादिष्ट लगती है।

Image credits: social media
Hindi

गुलाब जामुन

गुलाब जामुन एक क्लासिक भारतीय मिठाई है जो दूध के ठोस पदार्थों, चीनी, गुलाब जल और इलायची पाउडर से बनाई जाती है। यह सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली मिठाई है। 

Image credits: social media

मम्मी के मुंह से निकलेगा वाह... मदर्स डे पर बनाएं ये कटहल बिरयानी

आलू ही आलू खाता है बच्चा? घर में फटाफट बनाएं 6 सबसे टेस्टी Recipes

मदर्स डे पर बनाएं हैंडमेड चॉकलेट, उंगलियां चाटती रह जाएगी मम्मी जी

Akshaya Tritiya पर घर में बनाएं ये 8 भोग, प्रसन्न होंगे लक्ष्मी-नारायण