Hindi

गर्मी में लू को करें चल हट, बस सत्तू का बनाकर खाएं-पिये ये 5 डिश

Hindi

सत्तू पराठा

सत्तू को अजवाइन, नमक और बारिक कटा प्याज, हरी मिर्च और नींबू का रस मिलाकर मसाला तैयार किया जाता है। फिर इसे आटे में भरकर रोटी तैयार की जाती है। इसे दही और अचार के साथ खाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

सत्तू का नमकीन शरबत

एक स्वादिष्ट और तीखा पेय बनाने के लिए सत्तू को पानी, काला नमक, भुना जीरा पाउडर और वैकल्पिक रूप से नींबू के रस के साथ मिलाया जाता है। इसका सेवन आमतौर पर क्वीक एनर्जी बूस्ट होती है।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू का चीला

सत्तू को पानी, कटे हुए प्याज, हरी मिर्च, हरा धनिया और मसालों के साथ मिलाकर घोल बनाया जाता है। फिर इस बैटर को पतले चीला बनाने के लिए गर्म तवे पर फैलाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

सत्तू का मीठा शरबत

सत्तू को पानी, चीनी या गुड़, नींबू के रस के साथ मिलाया जाता है और कभी-कभी भुना हुआ जीरा पाउडर या काला नमक डालकर स्वाद बढ़ाया जाता है। गर्मी में पीने से पेट ठंडा रहता है।

Image credits: social media
Hindi

सत्तू लिट्टी

लिट्टी बिहार का एक लोकप्रिय व्यंजन है। सत्तू का मसाला तैयार करके आटे की लोई में भरा जाता है और इसे उपले पर पकाया जाता है। आप चाहे तो अवन में बेक कर सकते हैं।

Image Credits: social media