Hindi

विंटर स्पेशल फूड! मकर संक्राति पर चूड़ा-दही संग खाएं 5 तरह की सब्जी

Hindi

मकर संक्रांति पर क्या खाया जाता है?

बिहार में मकर संक्रांति पर दही-चूड़ा, गुड़ और तिल खाने का महत्व है। इसके साथ ही 5 रंग की सब्जी भी बनाई जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

सब्जी संग दही-चूड़ा का टेस्ट बढ़ जाता है

सब्जी के साथ दही-चूड़ा खाने का मजा ही कुछ और होता है। तो चलिए बताते हैं, आपको 5 रंग की सब्जी जिसे आप इस दिन बना सकती हैं।

Image credits: gemini AI
Hindi

कद्दू की सब्जी

कद्दू की सब्जी पर्व त्योहार में जरूर बनाई जाती है। मकर संक्रांति को आप खट्टी-मीठी और हल्का नमकीन कद्दू की सब्जी बनाएं।

Image credits: Asianet News
Hindi

आलू -गोभी दम

गोभी विंटर की स्पेशल सब्जी होती है। आप मकर संक्रांति पर आलू-मटर और गोभी की मसालेदार सब्जी बना सकती हैं।

Image credits: gemin AI
Hindi

लाल सब्जी

लाल सब्जियां आंखों और त्वचा के लिए फायदेमंद होती हैं, साथ ही थाली में रंग भी बढ़ाती हैं। आप गाजर, चुकंदर और टमाटर की सब्जी बनाकर खाएं।

Image credits: social media
Hindi

ओल की सब्जी

बिहार में ओल की सब्जी खास मौके पर जरूर बनाई जाती है। आप हल्का सा खट्टा ओल की सब्जी बनाकर मकर संक्रांति पर स्वाद का तड़का लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

बैगन पालक की सब्जी

सर्दी के मौसम में पालक और बैगन अच्छी क्वालिटी के मिलते हैं। आप इससे टेस्टी और हेल्दी सब्जी बनाकर खाएं।

Image credits: pexels

न मेहनत न परेशानी, सिर्फ ₹50 में रखे 5 तरह के देसी अचार

बच्चे के बर्थडे पर घर पर तैयार करें ये 5 रेसिपी, फ्रेंड्स कहेंगे वाह!

आंवला को इन 6 तरीकों से करें स्टोर, अपनाएं ये देसी तरीके

नए साल में आधे घंटे पहले ही होगा खाना तैयार! न करें 5 गलतियां