Hindi

न मेहनत न परेशानी, सिर्फ ₹50 में रखे 5 तरह के देसी अचार

Hindi

50रु के सिरके से बनाएं आचार

आचार खाना पसंद है लेकिन मसालेदार नहीं तो ठंड खत्म होने से पहले 5 तरह का सिरके वाले आचार बनाएं। जो तीखे से खट्टा-मीठा स्वाद देने के साथ ही कम समय में बनकर तैयार हो जाता है।

Image credits: Google Gemini
Hindi

चुकंदर का आचार

यह सेहत के लिए फायदेमंद हैं। चुंकदर छीलकर पतली-पतली स्लाइस में काटकर उबाल लें। फिर साबुत काली मिर्च के साथ सिरके में डाल दें। ये खट्टा मीठा टेस्ट चटनी की कमी महसूस नहीं होने देगा।

Image credits: Google Gemini
Hindi

मूली का आचार

मूली का आचार सर्दियों का फेवरेट हैं। गंध की वजह से आचार रखने में परेशानी आती है। सीधे इसे टुकड़ों में काटकर सिरका में डाल दें, ये स्मैल कम करने के साथ मूली को कुरकुरा बनाता है।

Image credits: google gemini
Hindi

लहसुन का आसार

लहसुन की महक ज्यादातर लोगों को पसंद नहीं होती है। ऐसे में आप सिरके में लहसुन की कलियां डालकर, सूखने रखने दें, ये 5-6 दिन में बनकर तैयार हो जाएगा। दाल-चावल-तेहरी संग सर्व करें।

Image credits: Google Gemini
Hindi

लाल मिर्च का आचार

कश्मीरी लाल मिर्च की कलियों में चीरा लगाकर सिरके में डाल दें और 5-10 दिन की धूप लगाएं। ये आचार तीखापन और खट्टापन कमाल का देता है। पराठे-पूरी संग ये टेस्टी लगता है।

Image credits: Google Gemini
Hindi

सिरके वाला प्याज

ढाबा स्टाइल सिरका प्याज का आचार डालने के लिए बेबी ओनियन में कट लगाकर सिरके में डाल दें और 2 दिन तक धूप दिखाएं। आप इसे बिन मेहनत किए कभी भी रख सकते हैं।

Image credits: Google Gemini

बच्चे के बर्थडे पर घर पर तैयार करें ये 5 रेसिपी, फ्रेंड्स कहेंगे वाह!

आंवला को इन 6 तरीकों से करें स्टोर, अपनाएं ये देसी तरीके

नए साल में आधे घंटे पहले ही होगा खाना तैयार! न करें 5 गलतियां

न्यू ईयर पर बनाएं 3 मैदा फ्री केक, बच्चे-बड़े सब कर जाएंगे चट