Hindi

बच्चे के बर्थडे पर घर पर तैयार करें ये 5 रेसिपी, फ्रेंड्स कहेंगे वाह!

Hindi

होममेड पिज्जा

घर में आप पिज्जा बेस की मदद से आसानी से होमेड पिज्जा बना सकती हैं। इसके लिए ओवन जरूरी है ताकि आप ज्यादा पिज्जा बना सकें। 

Image credits: Social media
Hindi

बनाएं स्वादिष्ट पास्ता

बच्चों को व्हाइट सॉस से लेकर वेजीटेबल पास्ता बहुत भाते हैं। इन्हें बनाना भी बेहद असान होता है। पास्ता में चीज का इस्तेमाल करना न भूलें।

Image credits: Freepik
Hindi

छोले भटूरे या पाव भाजी

छोले भटूरे के लिए आपको एक दिन पहले से तैयारी करनी पड़ेगी। चाहे तो बच्चों को बर्थडे के लिए स्वादिष्ट पाव भाजी बनाकर खिलाएं। 

Image credits: Getty
Hindi

फ्राइड राइस

बच्चों को डिफरेंट वेजीटेबल्स के साथ फ्राइड राइस बेहद पसंद आते हैं। ग्रीन प्याज, शिमला मिर्च, मटर के साथ फ्राइड राइस तैयार करें। 

Image credits: Image: Freepik
Hindi

फ्रेंकी रोल

घर में आप बर्ड रेसिपी के लिए फ्रेंकी रोल भी बना सकती हैं। ग्रिल्ड पनीर के साथ हरी और लाल चटनी, मायोनीज और वेज की मदद से फ्रेंकी बनाएं।

Image credits: Freepik

आंवला को इन 6 तरीकों से करें स्टोर, अपनाएं ये देसी तरीके

नए साल में आधे घंटे पहले ही होगा खाना तैयार! न करें 5 गलतियां

न्यू ईयर पर बनाएं 3 मैदा फ्री केक, बच्चे-बड़े सब कर जाएंगे चट

कैसे बनाएं आंवले की सूखा आचार? गैस, एसिडिटी और पाचन के लिए है वरदान