Hindi

छप्पन भोग से लेकर खीर तक ये है जन्माष्टमी के 7 स्पेशल भोग

Hindi

पंचामृत

श्री कृष्ण जन्मोत्सव के दौरान उन्हें पंचामृत जरूर अर्पित किया जाता है। जो दूध, दही, शहद, शक्कर और घी से बनता है। प्रसाद के रूप में सबसे पहले पंचामृत को ही भक्तों को दिया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

छप्पन भोग

छप्पन भोग में 56 तरह की अलग-अलग डिशेज होती है, जिसमें नमकीन से लेकर मीठा, फल और सब्जियां शामिल होती हैं। जन्माष्टमी पर कृष्ण जी को यह भोग जरूर लगाया जाता है।

Image credits: facebook
Hindi

माखन मिश्री

यह तो हम सभी जानते हैं कि लड्डू गोपाल को बचपन से ही माखन मिश्री खाना बहुत पसंद है। ऐसे में जन्माष्टमी पर उन्हें घर पर बने मक्खन और मिश्री का भोग जरूर लगाना चाहिए।

Image credits: freepik
Hindi

खीर

दूध और चावल से बनी मलाईदार खीर भी भगवान श्री कृष्ण को जन्माष्टमी पर जरूर भोग लगाई जाती है। इसमें फ्लेवर के लिए इलायची और केसर आप डाल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

पेड़ा

दूध और खोया से बने पेड़ा को भी आप श्रीकृष्ण को भोग स्वरूप जन्माष्टमी पर अर्पित कर सकते हैं। आप इसे मिल्क पाउडर और कंडेंस्ड मिल्क से भी बना सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

मुरुक्कु

मुरुक्कु जिसे चकली भी कहा जाता है एक नमकीन सेवरी डिश है, जिसे चावल के आटे और उड़द दाल के साथ बनाया जाता है। जन्माष्टमी पर कई जगह इसे श्री कृष्ण को अर्पित किया जाता है।

Image credits: freepik
Hindi

मीठी दही हांडी

जन्माष्टमी पर श्री कृष्ण को दही हांडी यानी की मिट्टी की हांडी में दही जमा कर उसमें चीनी और ड्राई फ्रूट्स डालकर उन्हें भोग जरूर लगाना चाहिए।

Image Credits: freepik