रक्षाबंधन मेन्यू में सबसे पहले आप अपने स्टार्टर की लिस्ट फाइनल करें। आप स्टार्टर में स्पाइसी तवा फ्राई इडली को शामिल कर सकते हैं।
स्टार्टर मेन्यू में पकोड़े बहुत टेस्टी लगते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन पर आप अमृतसरी पनीर पकोड़ा बना सकती हैं, जिसमें कई सारे मसाले और एक चटपटी हरी चटनी दी जाती है।
स्टार्टर में आप अपने भाइयों को चीज आलू बोंडा भी खिला सकते हैं। ये साधारण आलू बोंडा से काफी अलग होता है। इसमें आलू के साथ ही चीज क्यूब की स्टफिंग भी की जाती है।
रक्षाबंधन में मेन कोर्स मेन्यू मैं आप पुदीना और आलू की करी बना सकते हैं। यह बहुत ही ऑथेंटिक डिश है, जिसमें पुदीना की फ्रेशनेस और आलू का क्रंच आता है।
सिंपल से चावल और दाल की जगह आप रक्षाबंधन पर वेज बिरयानी बना सकते हैं। आप चाहे तो इसमें कटहल डालकर एकदम नॉनवेज फ्लेवर वाली बिरयानी भी ट्राई कर सकती हैं।
रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप नॉनवेज नहीं बना रहे हैं, तो आप दम पनीर काली मिर्च सालन बना सकते हैं। यह बहुत ही टेस्टी और डिलीशियस रेसिपी है, जिसे रोटी या राइस के साथ खाया जा सकता है।
डिजर्ट में आप अपने भाइयों को गुलकंद आइसक्रीम बनाकर खिला सकते हैं, जिसमें रोज और पान का फ्लेवर आप डाल सकते हैं।
रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों का मुंह मीठा करवाने के लिए रबड़ी मालपुआ एक ट्रेडिशनल ऑथेंटिक डिश है। इसमें आटे के मालपुए पर ठंडी रबड़ी डालकर सर्व की जाती है।
दूध और सेवइयां की खीर तो आपने कई बार बनाई होगी, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने भाइयों को सेवाइयों की बर्फी बनाकर खिला सकते हैं।