Hindi

Raksha Bandhan Recipe: राखी पर बनाएं ये वेज मेन्यू

Hindi

स्टार्टर से करें राखी मेन्यू की शुरुआत

रक्षाबंधन मेन्यू में सबसे पहले आप अपने स्टार्टर की लिस्ट फाइनल करें। आप स्टार्टर में स्पाइसी तवा फ्राई इडली को शामिल कर सकते हैं।

Image credits: facebook
Hindi

अमृतसरी पनीर पकोड़ा

स्टार्टर मेन्यू में पकोड़े बहुत टेस्टी लगते हैं। ऐसे में रक्षाबंधन पर आप अमृतसरी पनीर पकोड़ा बना सकती हैं, जिसमें कई सारे मसाले और एक चटपटी हरी चटनी दी जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

चीज आलू बोंडा

स्टार्टर में आप अपने भाइयों को चीज आलू बोंडा भी खिला सकते हैं। ये साधारण आलू बोंडा से काफी अलग होता है। इसमें आलू के साथ ही चीज क्यूब की स्टफिंग भी की जाती है।

Image credits: Getty
Hindi

रक्षाबंधन मेन कोर्स मेन्यू

रक्षाबंधन में मेन कोर्स मेन्यू मैं आप पुदीना और आलू की करी बना सकते हैं। यह बहुत ही ऑथेंटिक डिश है, जिसमें पुदीना की फ्रेशनेस और आलू का क्रंच आता है।

Image credits: facebook
Hindi

वेज बिरयानी

सिंपल से चावल और दाल की जगह आप रक्षाबंधन पर वेज बिरयानी बना सकते हैं। आप चाहे तो इसमें कटहल डालकर एकदम नॉनवेज फ्लेवर वाली बिरयानी भी ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Getty
Hindi

दम पनीर काली मिर्च सालन

रक्षाबंधन के मौके पर अगर आप नॉनवेज नहीं बना रहे हैं, तो आप दम पनीर काली मिर्च सालन बना सकते हैं। यह बहुत ही टेस्टी और डिलीशियस रेसिपी है, जिसे रोटी या राइस के साथ खाया जा सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

मीठे में बनाएं यह डिश

डिजर्ट में आप अपने भाइयों को गुलकंद आइसक्रीम बनाकर खिला सकते हैं, जिसमें रोज और पान का फ्लेवर आप डाल सकते हैं।

Image credits: Getty
Hindi

रबड़ी मालपुआ

रक्षाबंधन के मौके पर अपने भाइयों का मुंह मीठा करवाने के लिए रबड़ी मालपुआ एक ट्रेडिशनल ऑथेंटिक डिश है। इसमें आटे के मालपुए पर ठंडी रबड़ी डालकर सर्व की जाती है।

Image credits: facebook
Hindi

सेवइयां की बर्फी

दूध और सेवइयां की खीर तो आपने कई बार बनाई होगी, लेकिन इस बार रक्षाबंधन के मौके पर आप अपने भाइयों को सेवाइयों की बर्फी बनाकर खिला सकते हैं।

Image credits: Getty

Weight Loss के लिए सुपर हिट हैं ये 7 South Indian Foods

शुफ्ता से थुकपा तक, राखी पर बनाएं 7 स्वादिष्ट कश्मीरी मिठाइयां

राखी पर बनाएं बिहार की ये 7 जबरदस्त मिठाई, सिंपल है बनाने का प्रोसेस

UP के 8 फेमस फूड, चाट सहित इसी हफ्ते चखें इनका स्वाद