Hindi

UP के 8 फेमस फूड, चाट सहित इसी हफ्ते चखें इनका स्वाद

Hindi

लखनवी बिरयानी

लखनवी बिरयानी बहुत फेमस डिश है जो लंबे दाने वाले बासमती चावल, नरम मांस और मसालों को मिलाकर स्वादिष्ट चावल से बनती है, जिसका आनंद दही रायता और कटे हुए प्याज के साथ लिया जाता है।

Image credits: Social media
Hindi

छोले भटूरे

मसालेदार छोले (चना) करी को टमाटर की मसालेदार ग्रेवी में पकाया जाता है और मैदे की तली हुई पूड़ी के रूप में भटूरे के साथ इसका आनंद लिया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

कबाब पराठा

यह शाही पराठा स्वादिष्ट कबाब में लपेटा जाता है। लाल और हरी चटनी के साथ शाकाहारी और मांसाहारी ऑप्शन के रूप में सर्व किया जाता है। 

Image credits: Social media
Hindi

बेड़मी

इस पूड़ी में उड़द दाल में मिलाए गए मसालों की स्टफिंग होती है. लोग इस डिश का आनंद चटनी या सब्जी के साथ लेते हैं।

Image credits: social media
Hindi

रबड़ी

दूध और मेवों के साथ केसर के लच्छे से बनीं रबड़ी को मीठी मिठाई के रूप में ठंडा करके परोसा जाता है और यह उत्तर प्रदेश की फेमस मिठाई है।

Image credits: Social media
Hindi

गलौटी कबाब

गलौटी कबाब में कीमा बनाया हुआ मांस मिलाया जाता है और कुरकुरा योग्य तला जाता है, जिसे हरी चटनी, नींबू के टुकड़े और कटे हुए प्याज के साथ परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

दम आलू

उत्तर प्रदेश में इस डिश को मसालेदार स्वाद के रूप में प्रेजेंट किया जाता हैं, उबले आलू को मसालेदार ग्रेवी में पका कर दम आलू के स्वाद को और भी बढ़ा देते हैं।

Image credits: social media

Onam 2023: केरल के 8 स्वीट डिश को लाइफ में एक बार जरूर करें ट्राई

ओह नो! मिठाई या खीर में ज्यादा हो गई चीनी, तो ऐसे कम करें शुगर

बिना किसी झंझट के बनाएं जापानी Cloud Omelette, नोट करें आसान रेसिपी

6 Superfoods खाते ही बढ़ जाएगी एनर्जी, भरपूर मिलेगा प्रोटीन