Hindi

राखी पर बनाएं बिहार की ये 7 जबरदस्त मिठाई, सिंपल है बनाने का प्रोसेस

Hindi

रक्षाबंधन पर भाई को खिलाएं हेल्दी स्वीट डिश

रक्षाबंधन पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के बाद मिठाई खिलाने का रिवाज है। इस बार आप अपनी राखी की थाली में बिहारी स्वीट को जगह दें। जो हेल्दी भी है और बनाने में भी काफी आसान है।

Image credits: Getty
Hindi

खाजा

खाजा मैदा और चाशनी से बनता है। मैदा की रोटी को कई लेयर में रखकर इसे डीप फ्राई किया जाता है। फिर ठंडा होने पर चाशनी में डूबोया जाता है। इसे बनाना काफी आसान है। 

Image credits: google
Hindi

बालूशाही

मैदा और चीनी से इस मीठाई को तैयार किया जाता है। मैदा की लोई को डीप फ्राई करते हैं और चाशनी में भिगोते हैं। बिहार की ये मिठाई उत्सवों पर जरूर बनाया जाता है।

Image credits: Getty
Hindi

परवल की मिठाई

परवल को छिलकर और इसमें मावा भरकर इस मिठाई को तैयार किया जाता है। हरी सब्जी से बनी यह मिठाई पौष्टिकता से भरपूर होती है।

Image credits: you tube
Hindi

अनरसा

चावल के आटे, सफेद तिल और गुड़ से इस मिठाई को तैयार किया जाता है। इसे बड़ी आसानी से घर पर बना सकते हैं। मावा का भी अनरसा बनाया जाता है। खाने में ये काफी टेस्टी और हेल्दी होता है।

Image credits: social media
Hindi

ठेकुआ

आटे, गुड़ और घी से यह बनकर तैयार होता है। आप चाहें तो इसमें इलाइची और कुछ ड्राई फ्रूट्स भी डाल सकती हैं। कम सामान में यह तैयार हो जाता है। इसे एक महीने तक स्टोर करके रख सकते हैं।

Image credits: freepik
Hindi

खोई की लाई

रामदाना के बीज और मावा से इस मिठाई को तैयार किया जाता है। रामदाना के बीच को रोस्ट करने पर यह फूल जाता है। फिर मावा और चीनी के साथ इसे मिलाकर तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

पुआ

बिहार में कोई भी पर्व त्यौहार हो, हर घर में पुआ ना बनाया ही जाता है।। गेंहू के आटे, दूध और चीनी से इसे तैयार किया जाता है। आप चाहे तो गुड़ का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

Image credits: Wikipedia

UP के 8 फेमस फूड, चाट सहित इसी हफ्ते चखें इनका स्वाद

Onam 2023: केरल के 8 स्वीट डिश को लाइफ में एक बार जरूर करें ट्राई

ओह नो! मिठाई या खीर में ज्यादा हो गई चीनी, तो ऐसे कम करें शुगर

बिना किसी झंझट के बनाएं जापानी Cloud Omelette, नोट करें आसान रेसिपी