Food

Raksha Bandhan पर भाई को खिलाएं ठंडी-ठंडी फिरनी, नोट करें रेसिपी

Image credits: Getty

ठंडी फिरनी के क्या कहने

ठंडी फिरनी का स्वाद और सुंगध दोनों ही लाजवाब होते हैं। फिरनी के कई फ्लेवर तैयार होते हैं। लेकिन हम आपको केसर फिरनी की रेसिपी बताने जा रहे हैं जिसे रक्षाबंधन पर बना सकते हैं।

Image credits: Getty

केसर फिरनी के लिए सामग्री

चावल-आधा कप

दूध-1 लीटर

केसर-30 टुकड़े

काजू-12 कटे हुए

पिस्ता-12 कटे हुए

चीनी-70 ग्राम

इलाइची पाउडर-आधा चम्मच

Image credits: Getty

फिरनी बनाने की विधि स्टेप-1

सबसे पहले चावल को अच्छी तरह धो लें। फिर इसे एक घंटे के लिए फूलने दें। जब यह अच्छे से फूल जाए तो हल्के हाथों से इसे मैश कर लें।

Image credits: Getty

स्टेप-3

धीमी आंच पर चावल को दूध में पकने दें। जब यह गाढ़ा हो जाए तो केसर, पिस्ता काजू को डालकर मिलाइए। केसर की वजह से फिरनी का रंग हल्का येलो हो जाएगा।

Image credits: you tube

स्टेप-2

गैस पर बड़ा सा पैन रखकर दूध को गर्म करें। जब इसमें उबाल आ जाए तो चावल को डाल दें। अब इसे चलाते हुए पकाएं।

Image credits: freepik

स्टेप 4

2 मिनट बाद इसमें चीनी मिलाएं। जब यह अच्छी तरह मिल जाए तो आंच को बंद कर दीजिए। इसमें इलाइची पाउडर मिलाएं।

Image credits: you tube

स्टेप-4

फिरनी जब रूम टेंपरेचर पर आ जाए तो फ्रिज में ठंडा होने दें। हो सके तो इसे कुल्हड़ में परोसे। इसमें ठंडी-ठंडी फिरनी खाने का मजा ही कुछ और है।

Image credits: Getty