रात सोने से पहले दूध पीने से बढ़ रहा मोटापा, जानें Side Effects
Food Sep 04 2023
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:pexels
Hindi
दूध में कौनसे पोषक तत्व?
दूध को अक्सर बच्चों के स्वास्थ्य के लिए डाइट में शामिल किया जाता है। यह कैल्शियम और विटामिन डी जैसे आवश्यक पोषक तत्वों की पूर्ति करता है।
Image credits: pexels
Hindi
सोने से पहले दूध पीना सही?
क्या सोने से पहले दूध के सेवन करना लाभकारी होता है? दरअसल दूध में प्रोटीन और लैक्टोज होता है, जो नींद में बाधा डाल सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
बॉडी डिटॉक्स में बाधा
रात के दौरान दूध पीने से यह शरीर की प्राकृतिक डिटॉक्सिफिकेशन में बाधा उत्पन्न कर सकता है। साथ ही लीवर की प्रोसेस का स्लो कर सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
ठंडा दूध पिएं
सोने से पहले ठंडा दूध पीने की सलाह नहीं दी जाती है, क्योंकि कुछ लोगों के लिए यह कम सहनीय हो सकता है।
Image credits: pexels
Hindi
पेट खराब की संभावना
कुछ विशेषज्ञ का तर्क है कि रात में दूध का सेवन पाचन को बाधित कर सकता है, खासकर यदि आपका पेट पहले से ही खराब है या भोजन पचाने में खराब हो रहा है।
Image credits: pexels
Hindi
बढ़ता है वजन
सोने से पहले दूध का सेवन करने से वजन बढ़ने का खतरा होता है। एक दूध में लगभग 120 कैलोरी होती है और ये बर्न नहीं होती है, जो वजन बढ़ाने में योगदान देती है।
Image credits: pexels
Hindi
नींद की गड़बड़ी
दूध कई स्वास्थ्य लाभ प्रदान करता है, लेकिन नींद की गड़बड़ी, पाचन संबंधी समस्याएं और बढ़ते वजन के खतरे के कारण इसे इग्नोर नहीं किया जा सकता है।