हलवा से लेकर टिक्की तक, शकरकंद से बनाएं ये 6 डिलीशियस रेसिपी
Food Jan 22 2026
Author: Deepali Virk Image Credits:Gemini AI
Hindi
शकरकंद चाट
उबले हुए शकरकंद को स्लाइस में कट करें। इसमें छोटा कटा हुआ प्याज, टमाटर, हरी मिर्च, नींबू का रस, चाट मसाला और हरी धनिया डालें और इसे अच्छी तरह से टॉस करके सर्व करें।
Image credits: Getty
Hindi
शकरकंद टिक्की
शकरकंद टिक्की आलू की टिक्की का एक हेल्दी वर्जन है। उबले और मैश किए हुए शकरकंद में अदरक, हरी मिर्च और कुछ मसाले मिलाएं। टिक्की बनाकर तेल या घी में शैलो फ्राई करें और चटनी से खाएं।
Image credits: Getty
Hindi
शकरकंद हलवा
शकरकंद हलवा आप व्रत में भी खा सकते हैं। इसके लिए कद्दूकस किए हुए शकरकंद को घी में भूनें। दूध और शक्कर डालें। ऊपर से इलायची, ड्राई फ्रूट्स डालकर हेल्दी और टेस्टी शकरकंद हलवा बनाएं।
Image credits: Getty
Hindi
शकरकंद फ्राइज
आलू के अनहेल्दी फ्राइज की जगह आप शकरकंद फ्राइज बनाएं। इसके लिए शकरकंद को लंबा काटकर नमक, काली, मिर्च और ऑलिव ऑयल लगाएं। चाहे तो इसे डीप फ्राई करें या ओवन में बेक करें।
Image credits: Getty
Hindi
शकरकंद पराठा
बच्चों के टिफिन के लिए ये हेल्दी ऑप्शन है। उबले हुए शकरकंद में धनिया, मिर्च जैसे मसाले डालें। गेहूं के आटे के डो में इसे भरे और पराठा बनाकर दोनों तरफ से घी या मक्खन लगाकर सकें।
Image credits: Getty
Hindi
शकरकंद कटलेट
ये एक हेल्दी ब्रेकफास्ट रेसिपी है। मैश किए हुए शकरकंद में गाजर, बींस, शिमला मिर्च, प्याज डालें। ब्रेड क्रंब्स डालकर इसका डो तैयार करें। छोटे-छोटे कटलेट बनाएं और शैलो फ्राई करें।