Hindi

वर्कआउट के बिना घटेगा वजन, डाइट में ट्राय करें ये 5 सूप

Hindi

5 सूप पीकर घटाएं वजन

वर्कआउट का समय नहीं है तो सबसे आसान और असरदार तरीका सही सूप डाइट है। लो कैलोरी, हाई फाइबर और बॉडी को डिटॉक्स करने वाले सूप बिना वर्कआउट फैट घटाने में मदद करते हैं।

Image credits: social media
Hindi

वेजिटेबल क्लियर सूप

यह सूप वजन घटाने वालों के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन माना जाता है। गाजर, पत्तागोभी, बीन्स, लौकी जैसी सब्जियां फाइबर से भरपूर होती हैं। डिनर में इसे लेने से कैलोरी इनटेक कम हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

लौकी का सूप

लौकी 90% तक पानी से बनी होती है, इसलिए यह बॉडी को हाइड्रेट रखती है। यह सूप फैटी लिवर, पेट की सूजन जैसी समस्याओं में बेहद फायदेमंद है। रात के खाने में इसे लेकर तेजी से वजन घटाएं।

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल सूप

अगर आपको जल्दी भूख लगती है, तो मूंग दाल सूप जरूर ट्राय करें। इसमें हाई प्रोटीन और लो फैट रहता है। यह सूप वर्कआउट के बिना भी मसल लॉस से बचाते हुए वजन घटाता है।

Image credits: social media
Hindi

टमाटर सूप

टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो फैट सेल्स को बनने से रोकता है। यह सूप ब्लोटिंग कम करता है और पेट की चर्बी घटाने में मदद करता है। इसे शाम 5–6 बजे लेना सबसे अच्छा समय है।

Image credits: social media
Hindi

पालक सूप

पालक आयरन और मैग्नीशियम से भरपूर होता है, जो हार्मोन बैलेंस में मदद करता है। यह सूप लो कैलोरी में हाई न्यूट्रिशन देता है। खासकर महिलाओं के लिए यह सूप बेहद जरूरी है।

Image credits: social media

जी ललचाए और बिना स्वीट के रहा ना जाए? खाएं ये कम फैट वाले 5 हलवा

बिना एक बूंद तेल के 5 टिप्स से बनाएं मिर्ची का अचार, चलेगा सालो साल

दाल से भी कम टाइम में बनेगी ये स्पेशल रेसिपी, खाएं और बनाएं बार-बार

रुई जैसी फूल जाएगी इडली, ना सोडा न केमिकल बस बैटर में डालें ये 1 चीज