Hindi

रुई जैसी फूल जाएगी इडली, ना सोडा न केमिकल बस बैटर में डालें ये 1 चीज

Hindi

रुई-सी सॉफ्ट इडली घर पर बनाएं

अगर आपकी इडली कभी कभी कड़ी, कभी चपटी बनती है और आप सोचती हैं कि होटल जैसी रुई-सी सॉफ्ट इडली घर पर कैसे बने तो ये ट्रिक आपके लिए है।

Image credits: Getty
Hindi

इडली बनाने की यूनिक चीज क्या है?

ये न तो बेकिंग सोडा है न ही रुई और न ही कोई केमिकल है। ये एक ऐसा नैचुरल इंग्रेडिएंट है, जो इडली के अंदर हवा भर देता है। वो 1 यूनिक चीज क्या है?

Image credits: social media
Hindi

1 यूनिक चीज क्या है?

जब चावल भिगोते हैं या इडली बैटर फर्मेंट होता है, उसके ऊपर जो हल्का झाग/फोम बनता है वही असली सोना है। अक्सर लोग उसे फेंक देते हैं लेकिन वही इडली को रुई जैसा बनाने की चाबी है।

Image credits: Getty
Hindi

ये झाग क्यों करता है कमाल?

इसमें Natural Yeasts & Lactic Acid Bacteria होते हैं। ये बैटर में माइक्रो एयर पॉकेट्स बनाते हैं स्टीमिंग के दौरान यही एयर पॉकेट्स फूलकर इडली को हल्का बनाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

सही तरीका क्या है?

चावल और उड़द दाल भिगोने के बाद ऊपर बनने वाले झाग को मत फेंकें। पीसते समय वही पानी और झाग इस्तेमाल करें। बैटर मिलाते समय हल्के हाथ से मिक्स करें, बस यही सीक्रेट है।

Image credits: social media
Hindi

एक्स्ट्रा यूनिक टिप

फर्मेंटेशन के आखिरी 10 मिनट में बैटर को एक ही दिशा में 5–6 बार हल्का घुमा दें। जोर से मत फेंटें, इससे हवा लॉक होती है। इससे इडली ज्यादा ऊंची उठेगी और अंदर से स्पॉन्जी भी।

Image credits: social media
Hindi

ट्राय करें ये ट्रिक

अगर आप सच में चाहती हैं कि आपकी इडली रुई जैसी सॉफ्ट, बिना सोडा और बिना किसी झूठे जुगाड़ से इस ट्रिक को इस बार ट्राय करें। 

Image credits: social media

फैमिली गेस्ट को परोंसे 6 आइटम, मकर संक्रांति इसके बिना अधूरी

विंटर स्पेशल फूड! मकर संक्राति पर चूड़ा-दही संग खाएं 5 तरह की सब्जी

न मेहनत न परेशानी, सिर्फ ₹50 में रखे 5 तरह के देसी अचार

बच्चे के बर्थडे पर घर पर तैयार करें ये 5 रेसिपी, फ्रेंड्स कहेंगे वाह!