Hindi

दाल से भी कम टाइम में बनेगी ये स्पेशल रेसिपी, खाएं और बनाएं बार-बार

Hindi

इंस्टेंट कढ़ी रेसिपी

जब दाल या सब्जी बनाने का समय न हो, तब यह इंस्टेंट जीरा लहसुनी कढ़ी जल्दी बनने वाली आसान रेसिपी है। यह 10 Min से भी कम समय में तैयार होती है और रोटी-चावल के साथ स्वादिष्ट लगता है।

Image credits: gemini
Hindi

तड़का तैयार करें

कढ़ाई में तेल गरम कर जीरा, लहसुन और हरी मिर्च भूनें। लहसुन की खुशबू और सुनहरा रंग कढ़ी का स्वाद कई गुना बढ़ता है। चाहें तो आप कढ़ी पत्ता भी डाल सकते हैं।

Image credits: gemini
Hindi

स्मूद बेस तैयार करें

अब इसमें दही या मठा को मथ कर डालकर ढक दें और हल्की आंच पर उबाल आने दें। इससे कढ़ी अच्छे से पकती है और तड़के की खुशबू घुलती है।

Image credits: gemini
Hindi

बेसन मिलाएं

नमक, हल्दी और एक चम्मच बेसन को पानी में डालकर घोल बनाएं। दही या मठा में घोल डालकर 2–3 मिनट उबालें। ध्यान रखे कढ़ी न ज्यादा पतली रहे, न बहुत गाढ़ी।

Image credits: gemini
Hindi

गरमा-गरम सर्व करें

आंच बंद कर इसे चावल या रोटी के साथ परोसें। इस कढ़ी का स्वाद ऐसा कि बार-बार बनाने का मन करेगा।

Image credits: SOCIAL MEDIA

रुई जैसी फूल जाएगी इडली, ना सोडा न केमिकल बस बैटर में डालें ये 1 चीज

फैमिली गेस्ट को परोंसे 6 आइटम, मकर संक्रांति इसके बिना अधूरी

विंटर स्पेशल फूड! मकर संक्राति पर चूड़ा-दही संग खाएं 5 तरह की सब्जी

न मेहनत न परेशानी, सिर्फ ₹50 में रखे 5 तरह के देसी अचार