दाल से भी कम टाइम में बनेगी ये स्पेशल रेसिपी, खाएं और बनाएं बार-बार
Food Jan 20 2026
Author: Chanchal Thakur Image Credits:gemini
Hindi
इंस्टेंट कढ़ी रेसिपी
जब दाल या सब्जी बनाने का समय न हो, तब यह इंस्टेंट जीरा लहसुनी कढ़ी जल्दी बनने वाली आसान रेसिपी है। यह 10 Min से भी कम समय में तैयार होती है और रोटी-चावल के साथ स्वादिष्ट लगता है।
Image credits: gemini
Hindi
तड़का तैयार करें
कढ़ाई में तेल गरम कर जीरा, लहसुन और हरी मिर्च भूनें। लहसुन की खुशबू और सुनहरा रंग कढ़ी का स्वाद कई गुना बढ़ता है। चाहें तो आप कढ़ी पत्ता भी डाल सकते हैं।
Image credits: gemini
Hindi
स्मूद बेस तैयार करें
अब इसमें दही या मठा को मथ कर डालकर ढक दें और हल्की आंच पर उबाल आने दें। इससे कढ़ी अच्छे से पकती है और तड़के की खुशबू घुलती है।
Image credits: gemini
Hindi
बेसन मिलाएं
नमक, हल्दी और एक चम्मच बेसन को पानी में डालकर घोल बनाएं। दही या मठा में घोल डालकर 2–3 मिनट उबालें। ध्यान रखे कढ़ी न ज्यादा पतली रहे, न बहुत गाढ़ी।
Image credits: gemini
Hindi
गरमा-गरम सर्व करें
आंच बंद कर इसे चावल या रोटी के साथ परोसें। इस कढ़ी का स्वाद ऐसा कि बार-बार बनाने का मन करेगा।