Hindi

जी ललचाए और बिना स्वीट के रहा ना जाए? खाएं ये कम फैट वाले 5 हलवा

Hindi

5 कम फैट वाले हलवा

मीठा खाने की क्रेविंग होना बिल्कुल नॉर्मल है, अच्छी बात ये है कि अब आपको डाइट तोड़ने या वजन बढ़ाने की जरूरत नहीं। बस इन 5 कम फैट वाले हलवा चुनिए, जो स्वाद भी देंगे और सेहत भी।

Image credits: Our own
Hindi

लौकी का लो फैट हलवा

लौकी में पानी और फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जिससे पेट जल्दी भरता है। इस हलवे में घी बहुत कम लगता है और शुगर की जगह गुड़ या खजूर यूज कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

नो क्रीम वर्जन गाजर का हलवा

पारंपरिक गाजर हलवे में दूध और घी ज्यादा होता है, लेकिन हेल्दी वर्जन में आप टोंड मिल्क, बहुत कम घी और कम शुगर यूज कर सकते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

ओट्स हलवा

अगर आपको रोज-रोज मीठा खाने की आदत है, तो ओट्स हलवा ट्राय करें। इसमें स्लो डाइजेस्ट होने वाले कार्ब्स होते हैं। यह हलवा वेट लॉस डाइट में भी फिट हो जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मूंग दाल का लाइट हलवा

मूंग दाल प्रोटीन से भरपूर होती है, जिससे मीठा खाने के बाद भी कमजोरी नहीं आती। कम घी और सीमित मात्रा में बनाने पर यह मसल लॉस से बचाता है। खासकर पीरियड्स के समय यह हलवा फायदेमंद है।

Image credits: social media
Hindi

दलिया हलवा

दलिया कॉम्प्लेक्स कार्ब्स और फाइबर से भरपूर होता है। यह हलवा देर तक भूख नहीं लगने देता और ब्लड शुगर को अचानक नहीं बढ़ाता है। ये डाइट पर रहने वालों के लिए बेस्ट ऑप्शन है।

Image credits: social media

बिना एक बूंद तेल के 5 टिप्स से बनाएं मिर्ची का अचार, चलेगा सालो साल

दाल से भी कम टाइम में बनेगी ये स्पेशल रेसिपी, खाएं और बनाएं बार-बार

रुई जैसी फूल जाएगी इडली, ना सोडा न केमिकल बस बैटर में डालें ये 1 चीज

फैमिली गेस्ट को परोंसे 6 आइटम, मकर संक्रांति इसके बिना अधूरी