Hindi

आठ पैर वाले इस जानवर का मांस खाते हैं लक्षद्वीप के लोग

Hindi

किलंजी

लक्षद्वीप में चावल और अंडे से किलंजी बनाई जाती है। इसमें नारियल के दूध, केले और गुड़ का इस्तेमाल किया जाता है। यह लक्षद्वीप में त्योहारों पर खासतौर में बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मुस कबाब

मुस कबाब लक्षद्वीप का एक फेमस सी फूड है, जिसमें मछली के टुकड़ों को कोकोनट मिल्क, हल्दी, मिर्च, धनिया, लौंग इलाइची जैसे मसाले के मैरीनेट में लपेटकर तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

ऑक्टोपस फ्राई

लक्षद्वीप अपने वीयर्ड खाने के लिए भी बहुत फेमस है। यहां का ऑक्टोपस फ्राई लोग बड़े चाव से खाते हैं। जिसमें बेबी ऑक्टोपस को क्रिस्पी करके परोसा जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मास पोडीचाथु

मास पोडीचाथु को ट्यूना मछली के साथ बनाया जाता है। इसमें ट्यूना फिश को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर कोकोनट, हल्दी, प्याज, लहसुन के साथ मैरीनेट करने के बाद पकाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

बटला अप्पम

लक्षद्वीप में बटला अप्पम नाम की मिठाई भी बहुत प्रचलित है। इसे अंडे, आटा, चीनी और इलायची के फ्लेवर के साथ बनाया जाता है। इसे गोल्डन ब्राउन होने तक डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

केले के चिप्स

लक्षद्वीप में ढेर सारे केले के पेड़ होते हैं, इसलिए यहां पर हर डिश में केले का इस्तेमाल भी किया जाता है। खासकर लक्षद्वीप के कुरकुरे केले के चिप्स बहुत फेमस है। 

Image credits: social media
Hindi

लक्षद्वीप की फेमस थाली

लक्षद्वीप की पारंपरिक थाली में खासतौर पर चावल, फिश करी, कोकोनट ग्रेवी और कुछ लोकल वेजिटेबल्स को स्टर फ्राई करके दिया जाता है।

Image Credits: social media