Hindi

रुई सा सॉफ्ट बनेगा आंवले का मुरब्बा, नोट करें ये टिप्स

Hindi

सर्दी के मौसम में आंवले का मुरब्बा फायदेमंद

सर्दी के मौसम में आंवले का मुरब्बा कई सारी बीमारी से हमें दूर रखता है। यह पाचन को मजबूत करता है। सर्दी खांसी को दूर रखता है। इम्युन सिस्टम को बूस्ट करता है। कब्ज से राहत दिलाता है।

Image credits: social media
Hindi

आंवले का मुरब्बा बनाने की सामग्री

250 ग्राम ताज़ा आंवला

1 कप चीनी

1 कप पानी

1/2 चम्मच इलायची पाउडर

एक चुटकी केसर के धागे

फिटकरी

Image credits: freepik
Hindi

बनाने की विधि स्टेप-1

आंवले में फोक की मदद से छोटे-छोटे छेद कीजिए। फिर इसमें से पानी को निचोड़ दीजिए। फिर फिटकरी वाले पानी में इसे डाल दीजिए। इससे आंवले का कड़वापन चला जाता है।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

फिर आंवले को निकालकर इसे साफ पानी में डालकर उबालें। 10 मिनट उबालने के बाद यह नरम हो जाता है।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

एक अलग पैन में चीनी और पानी मिलाकर चाशनी बनाएं। पानी डालकर चीनी डाले और इसे तब तक उबाले जब तक की चीनी घुल ना जाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

उबले हुए आंवले के टुकड़ों को चाशनी में डाल दीजिए।धीमी आंच पर तब तक पकाएं जब तक कि आंवले के टुकड़े चीनी की चाशनी को सोख न लें और पारदर्शी न हो जाएं।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-5

इसमें केसर और इलाइची का पाउडर डालें और अच्छी तरह मिलाएं। आप चाहें तो टैंगी फ्लेवर देने के लिए इसमें काला नमक थोड़ा सा मिला सकती हैं।

Image Credits: youtube