Hindi

महाराष्ट्र से लेकर केरल तक मकर संक्रांति पर जरूर बनाई जाती है ये 8 डिश

Hindi

तालेर बोरा

पश्चिम बंगाल में मकर संक्रांति के त्योहार के दौरान तालेर बोरा मिठाई बनाई जाती है, जिसे ताल के पल्प, गेहूं के आटे, सूजी और चावल से तैयार करके डीप फ्राई किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

उंधियू

गुजरात की फेमस डिश उंधियू मकर संक्रांति पर जरूर बनाई जाती है। इसे आलू, बैंगन, हरी बींस, रतालू, मटर, कच्चे केले जैसी कई तरह की सब्जियों के साथ मिट्टी के बर्तन में बनाया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

मकर चोला

उड़ीसा में मकर संक्रांति के मौके पर मकर चोला जरूर बनाया जाता है। यह चावल से बनने वाली एक खीर जैसी डिश है, जिसे ताजा गुड़, दूध, केले और गन्ने का उपयोग करके बनाया जाता है। 

Image credits: social media
Hindi

वेन पोंगल

दक्षिण भारत में मकर संक्रांति पर सक्कर और वेन पोंगल जरूर बनाया जाता है, जिसे चावल, मूंग दाल और गुड़ के साथ पकाया जाता है। यह मीठा और नमकीन दोनों तरीके से बनाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

तिल के लड्डू

मकर संक्रांति का त्योहार तिल के लड्डू के बिना पूरा नहीं होता है। उत्तर भारत में खासतौर पर मकर संक्रांति के मौके पर गुड़ और तिल के लड्डू बनाए जाते हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पीठा

झारखंड में मकर संक्रांति के मौके पर पीठा भी बनाया जाता है। इसे चावल के आटे में मसालेदार या मीठी दाल को स्टफ करके स्टीम करके तैयार किया जाता है।

Image credits: social media
Hindi

घुघुती

उत्तराखंड में मकर संक्रांति के मौके पर घुघुती बनाई जाती है, जिसे गेहूं के आटे और गुड़ से बनाकर घी में तला जाता है और एक माला की तरह पिरोकर बच्चों को यह माला पहनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

कांगसुबी

मकर संक्रांति के मौके पर जम्मू कश्मीर में छज्जा नाम का पारंपरिक नृत्य किया जाता है। इस दौरान घरों को रंगीन कागज और फूलों से सजाया जाता है और कांगसुबी नाम की डिश बनाई जाती है।

Image credits: social media
Hindi

मकर संक्रांति की अन्य डिशेज

अलग-अलग राज्यों में मकर संक्रांति पर तरह-तरह की डिशेज बनाई जाती है। बिहार दही चूड़ा बनाया जाता है, तो अन्य राज्यों में तिलकुट, तिलवा, अनरसा, खिचड़ी आदि चीज बनाई जाती है।

Image Credits: social media