Hindi

Winter में टेस्टी ऑरेंज चिकन डिश, नोट करें बनाने के टिप्स

Hindi

ऑरेंज चिकन डिश

ऑरेंज चिकन एक चीनी-अमेरिकी डिश है। जिसमें कुरकुरे चिकन को ऑरेंज के साथ जोड़ कर एक टैंगी फ्लेवर दिया जाता है। आइए बताते हैं इसे बनाने का आसान तरीका।

Image credits: social media
Hindi

ऑरेंज चिकन बनाने की सामग्री

1/2Kg स्किनलेस चिकन पीस

1 कप कॉर्नस्टार्च

1 अंडा

नमक स्वादानुसार

काली मिर्च

तेल

Image credits: youtube
Hindi

सॉस के लिए सामग्री

1 कप संतरे का जूस

संतरे का छिलका

1/3 कप सोया सॉस

1/4 कप सिरका

1/3 कप ब्राउन शुगर

1 चम्मच अदरक, बारीक कटा हुआ

1 चम्मच लहसुन, कीमा बनाया हुआ

1 बड़ा चम्मच कॉर्नस्टार्च

कटा हुआ प्याज

तिल के बीज

Image credits: Getty
Hindi

स्टेप-1

सबसे पहले चिकन के टुकड़े पर नमक और काली मिर्च छिड़क दें। फिर कॉर्नस्टार्च में अंडा और थोड़ा पानी मिलाकर बैटर तैयार करें और उसमें चिकन डाल दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-2

चिकन जब अच्छी तरह मैरिनेट हो जाएं तो पैन में तेल गरम करें। फिर चिकन को गोल्डन होने तक छान लें। फिर इसे अलग निकालकर रख दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-3

एक सॉस पैन में संतरे का रस, छिलका, सोया सॉस, सिरका, ब्राउन शुगर, अदरक और लहसुन मिलाएं। मध्यम आंच पर उबाल आने दें। फिर कॉर्नस्टार्च का खोल बनाकर इसमें डाल दें।

Image credits: youtube
Hindi

स्टेप-4

सॉस जब गाढ़ा हो जाए तो इसमें चिकन डालें और अच्छी तरह मिलाएं। कटे हुए हरे प्याज़ और तिल से गार्निश करें।

Image credits: pexels

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी गुड़ का इस्तेमाल, ऐसे करें पहचान

गाजर का हलवा नहीं बल्कि इस बार बनाएं सेहत से भरपूर काली गाजर की कांजी

पत्तागोभी की सब्जी तो खाई होगी इस बार बनाएं इसके यम्मी टेस्टी पराठे

Momo दम से खाकर भी नहीं बढ़ेगा वजन, बच्चों के लिए नोट करें खास Recipe