Hindi

Momo दम से खाकर भी नहीं बढ़ेगा वजन, बच्चों के लिए नोट करें खास Recipe

Hindi

आटे से बनाएं मोमोज

एक बाउल में आप सबसे पहले गेहूं आटा लें और इसमें 1 चम्मच रिफाइंड डालें। साथ ही स्वादानुसार नमक को अच्छे से मिक्स करें। आप आटा अपने हिसाब से कम या ज्यादा कर सकते हैं।

Image credits: social media
Hindi

आटा टाइट न गूंदें

अब आटे में फिर उसी अनुपात में तेल और नमक मिलाएं। ध्यान रहे कि आटा टाइट न गूंदें। इसे 15 से 20 मिनट के लिए ढककर रख दें।

Image credits: social media
Hindi

मोमोज की फिलिंग ऐसे बनाएं

मोमोज स्टफिंग के लिए शिमला मिर्च, गाजर, पत्तागोभी, अदरक, पनीर, नमक, सोया सॉस, रेड चिली सॉस, कुटी हुई काली मिर्च लें। एक कढ़ाही में 1 चम्मच तेल गर्म करके अदरक और लहसुन डालकर भूनें।

Image credits: social media
Hindi

तैयार है आपकी स्टफिंग

बाकी बची सब्जियों और सॉस को मिलाएं। आखिर में नमक डालें और ढककर 4 से 5 मिनट के लिए पकाएं। आपकी स्टफिंग तैयार है, इसे निकालकर अलग रख दें।

Image credits: social media
Hindi

ऐसे बनाएं मोमोज

मोमोज बनाने के लिए आटे की छोटी-छोटी लोई लेकर पतला बेल लें। अब इसके बीच में चम्मच से स्टफिंग रखकर हाथों से मोमोज को आकार दें।

Image credits: social media
Hindi

मोमोज को 7-9 मिनट करें स्टीम

गैस पर स्टीमर में पानी गर्म करें और इसमें मोमोज रख दें। मोमोज को 7 से 9 मिनट के लिए स्टीम करें और निकाल लें। आपके मोमोज तैयार हैं इन्हें मेयोनीज के साथ गर्मागर्म सर्व करें।

Image credits: social media

मकर संक्रांति पर आएंगी खुशियां, घर में बनाएं ये 6 Traditional Foods

Sambar vs Rasam, क्या है दोनों में बड़े अंतर, जानें अलग-अलग फायदे

मकर संक्रांति पर खाएं तिल से बना नमकीन स्नैक, Weight Loss की नई रेसिपी

गुड़-तिल लड्डू बनाने की जगह मकर संक्रांति पर बनाएं यह सुपर ईजी बर्फी