Hindi

Sambar vs Rasam, क्या है दोनों में बड़े अंतर, जानें अलग-अलग फायदे

Hindi

साउथ की डिश रसम और सांभर

रसम और सांभर को हर डिश के साथ साउथ इंडियन फूड में शामिल किया जाता है। स्‍वादिष्‍ट होने के साथ ही इन दोनों डिशेज में पड़ा हर इंग्रीडियंट सेहत को अलग लाभ पहुंचाता है।

Image credits: social media
Hindi

रसम और सांभर में अंतर

सांबर गाढ़ा होता है, जबकि रसम तरल होता है। सांबर का गाढ़ापन मसली हुई दाल के कारण होता है। सांबर में सब्जियां मिलाना जरूरी है, जबकि रसम में ड्रम स्टिक के अलावा कोई सब्ज़ी नहीं होगी।

Image credits: social media
Hindi

रसम के हेल्‍थ बेनिफिट्स

रसम खाने से खाना पचाने की शक्ति बढ़ती है। रसम में ढेर सारी काली मिर्च डाली जाती है। जो कि पाचन शक्ति को मजबूत बनाती है। रसम को चावल, इडली और डोसे किसी के साथ भी खाया जा सकता है।

Image credits: social media
Hindi

रसम के पोषक तत्‍व

रसम फॉलिक एसिड, विटामिन ए, बी3, सी, जिंक, कॉपर, मैग्‍नीसियम, सेलेनियम, आयरन और कैलशियम जैसे पोषक तत्‍वों को बहुत अच्‍छा सोर्स होता है। यह सभी पोषक तत्‍व सेहत को फायदा पहुंचाते हैं।

Image credits: social media
Hindi

एसिडिटी के लिए औषधि

अगर आपको गैस की समस्‍या है तो रसम आपके लिए औषधि की तरह काम करती है। इसमें हलदी और जीरा भी शामिल होता है जो इम्‍यूनिटी को बूस्‍ट करता है।

Image credits: social media
Hindi

सांभर के हेल्‍थ बेनिफिट्स

सांभर में कद्दू पड़ने से यह इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करने में सहायक होता है। सांभर एक ऐसा फूड है जिसे बच्‍चे से लेकर बूढ़े तक खा सकते हैं और यह सभी की इम्‍यूनिटी बूस्‍ट करता है।

Image credits: social media
Hindi

ड्रमस्टिक के फायदे

कुछ लोग सांभर में ड्रमस्टिक भी डालते हैं। ड्रमस्टिक की पत्तियां और बीजे भी सेहत के लिए बहुत ही अच्‍छे होते हैं।

Image credits: social media
Hindi

इम्‍यूनिटी को बढ़ाए

सांभर में प्रोटीन, फाइबर, जिंक, फॉलिक ऐसिड, आयरन और मिनरल्‍स का परफेक्‍ट बैलेंस होता है, जो पाचन शक्ति और इम्‍यूनिटी को बढ़ाता है।

Image credits: social media

मकर संक्रांति पर खाएं तिल से बना नमकीन स्नैक, Weight Loss की नई रेसिपी

गुड़-तिल लड्डू बनाने की जगह मकर संक्रांति पर बनाएं यह सुपर ईजी बर्फी

New Year के पहले दिन की शुरुआत इन 7 हेल्दी ब्रेकफास्ट से करें

New Year Party 2024 के लिए बनाएं 8 हेल्दी स्नैक्स