New Year Party 2024 के लिए बनाएं 8 हेल्दी स्नैक्स
Hindi

New Year Party 2024 के लिए बनाएं 8 हेल्दी स्नैक्स

भरवा शिमला मिर्च
Hindi

भरवा शिमला मिर्च

शिमला मिर्च में क्विनोआ, सब्जियों और मसालों का मिश्रण भरें फिर मिर्च के नरम होने तक बेक करें।

Image credits: freepik
फ्रूट चाट
Hindi

फ्रूट चाट

मौसमी फलों को चाट मसाला और नींबू के रस के साथ मिलाकर एक कलरफुल और हेल्दी चाट बनाएं।

Image credits: freepik
हुम्मस के साथ साबुत गेहूं पीटा ब्रेड
Hindi

हुम्मस के साथ साबुत गेहूं पीटा ब्रेड

साबुत गेहूं पीटा ब्रेड को त्रिकोण में काटें और घर पर बने ह्यूमस के साथ परोसें। हम्मस प्रोटीन और हेल्दी फैट से भरपूर होता है।

Image credits: pexels
Hindi

ग्रिल्ड पनीर टिक्का

पनीर के टुकड़ों को दही और मसालों के साथ मैरीनेट करें। फिर उन्हें सुनहरा भूरा होने तक ग्रिल या बेक करें। मिंटी दही डिप के साथ परोसें।

Image credits: freepik
Hindi

बेक्ड समोसा

समोसे को तलने की बजाय बेक किए हुए क्रस्ट से तैयार करें। इस फेमस स्नैक के लाइट वर्जन के लिए उनमें सब्जियों और मसालों का मिश्रण भरें।

Image credits: freepik
Hindi

वेजिटेबल कबाब

बेल मिर्च,जुकिनी, मशरूम जैसी कलरफुल वेजिटेबल के मिश्रण से कबाब बनाएं। हेल्दी और टेस्टी ऑप्शन के लिए उन्हें ग्रिल करें या बेक करें।

Image credits: freepik
Hindi

स्पाइसी रोस्टेड चिकपी

चने प्रोटीन और फाइबर का अच्छा सोर्स है।उन्हें अपने पसंदीदा मसालों के साथ मिलाएं और टेस्टी स्नैक्स के लिए कुरकुरे होने तक भूनें।

Image credits: pexels
Hindi

ढोकला

ढोकला एक स्टीम में पकाया हुआ फर्मेंटेड ब्रेकफास्ट है। जिसे चावल और चने के आटे से बनाया जाता है। यह हल्का, स्पंजी है और इसे पुदीने की चटनी के साथ परोसा जा सकता है।

Image credits: freepik

7 हर्बल टी से करें Good Morning! सर्दी भर बीमारियां रहेंगी दूर

दूध से ज्यादा इन 8 वेजिटेरियन फूड्स में मिलते हैं ज्यादा कैल्शियम

1 जनवरी 2024 की पिकनिक में बनाएं Chicken Meatball, नोट करें रेसिपी

Weight Loss सहित सर्दियों में ड्राई फ्रूट्स खाने के 5 बड़े फायदे