मकर संक्रांति पर खाएं तिल से बना नमकीन स्नैक, Weight Loss की नई रेसिपी
Hindi

मकर संक्रांति पर खाएं तिल से बना नमकीन स्नैक, Weight Loss की नई रेसिपी

तिल का नमकीन स्नैक्स
Hindi

तिल का नमकीन स्नैक्स

इस मकर संक्रांति पर आप तिल से टिक्की चाट बना सकते हैं। तिल टिक्की बनाना आसान है और स्वाद में भी ये लजीज लगती है। 

Image credits: social media
तिल की टिक्की की सामग्री
Hindi

तिल की टिक्की की सामग्री

तिल टिक्की बनाने के लिए आपको कुछ सामग्री की जरूरत होती है। दो कप आटा, एक कप बेसन, एक चम्मच घी, एक उबला हुआ आलू लें।

Image credits: social media
टिक्की की और सामग्री
Hindi

टिक्की की और सामग्री

साथ ही एक कप तिल, नमक, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, बारीक कटी हरी मिर्च, बारीक कटा धनिया, सेंकने के लिए तेल भी सामग्री में इस्तेमाल करें।

Image credits: social media
Hindi

तिल की टिक्की बनाने की विधि

सबसे पहले आप गेंहू के आटे और बेसन को मिला लें। इस आटे में आधा कप तिल, एक उबला आलू, हल्दी पाउडर, जीरा पाउडर, अमचूर पाउडर, हरी मिर्च, धनिया पत्ती और स्वादानुसार नमक मिला लें।

Image credits: social media
Hindi

सख्त आटा गूंद लें

मोयन के लिए एक बड़ा चम्मच घी मिलाकर आवश्यकतानुसार पानी डालते हुए सख्त आटा गूंद लें। अब आटे की छोटी छोटी लोइयां बना लें। 

Image credits: social media
Hindi

चटनी के साथ परोसें टिक्की

बचे हुए आधे कप तिल को चकले पर फैलाकर टिक्की को बेल लें। इस तरह से टिक्की तिल से चिपक जाएगी। अब मध्यम आंच पर पैन या तवा गर्म करें।

Image credits: social media
Hindi

चटनी के साथ परोसें

हल्का तेल फैला कर टिक्की को सुनहरा होने तक सेंकें। तिल की टिक्की तैयार है। चटनी के साथ परोसें।

Image credits: social media

गुड़-तिल लड्डू बनाने की जगह मकर संक्रांति पर बनाएं यह सुपर ईजी बर्फी

New Year के पहले दिन की शुरुआत इन 7 हेल्दी ब्रेकफास्ट से करें

New Year Party 2024 के लिए बनाएं 8 हेल्दी स्नैक्स

7 हर्बल टी से करें Good Morning! सर्दी भर बीमारियां रहेंगी दूर