Food

कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी गुड का इस्तेमाल, ऐसे करें पहचान

Image credits: Freepik

रंग और बनावट

असली गुड़ का रंग गोल्डन ब्राउन या गहरा भूरा होता है। उसमें दानेदार बनावट होती है। नकली गुड़ का रंग चमकीला हो सकता है या बनावट में ये ज्यादा चिकना हो सकता है।

Image credits: Freepik

स्मेल

असली गुड़ में एक मीठी और मिट्टी जैसी सुगंध होती है। नकली गुड़ में रासायनिक गंध हो सकती है या इसमें कोई सुगंध नहीं हो सकती है।

Image credits: Freepik

स्वाद

असली गुड़ में मिट्टी जैसा मीठा स्वाद होता है। नकली गुड़ में अजीब या रासायनिक स्वाद हो सकता है या इसका स्वाद बहुत ज्यादा मीठा हो सकता है।

Image credits: Freepik

पानी से करें गुड़ की जांच

गुड़ का एक छोटा टुकड़ा पानी में घोलें। असली गुड़ धीरे-धीरे घुलता है और कुछ अशुद्धियां छोड़ जाता है। जबकि नकली गुड़ बिना किसी अवशेष के जल्दी घुल सकता है।

Image credits: Freepik

जलाकर देखें गुड़

गुड़ का एक छोटा टुकड़ा जला लें। असली गुड़ धीरे-धीरे पिघलेगा और जलेगा, जिससे मीठी महक आएगी। नकली गुड़ तेजी से जल सकता है और काला धुआं या असामान्य गंध पैदा कर सकता है।

Image credits: Freepik

ब्रांड और सोर्स

विश्वसनीय ब्रांडों या स्टोर्स से गुड़ खरीदने से भी इसकी प्रामाणिकता और शुद्धता का पता लगाया जा सकता है।

Image credits: Freepik