कहीं आप भी तो नहीं कर रहे मिलावटी गुड का इस्तेमाल, ऐसे करें पहचान
Food Jan 04 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
रंग और बनावट
असली गुड़ का रंग गोल्डन ब्राउन या गहरा भूरा होता है। उसमें दानेदार बनावट होती है। नकली गुड़ का रंग चमकीला हो सकता है या बनावट में ये ज्यादा चिकना हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
स्मेल
असली गुड़ में एक मीठी और मिट्टी जैसी सुगंध होती है। नकली गुड़ में रासायनिक गंध हो सकती है या इसमें कोई सुगंध नहीं हो सकती है।
Image credits: Freepik
Hindi
स्वाद
असली गुड़ में मिट्टी जैसा मीठा स्वाद होता है। नकली गुड़ में अजीब या रासायनिक स्वाद हो सकता है या इसका स्वाद बहुत ज्यादा मीठा हो सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
पानी से करें गुड़ की जांच
गुड़ का एक छोटा टुकड़ा पानी में घोलें। असली गुड़ धीरे-धीरे घुलता है और कुछ अशुद्धियां छोड़ जाता है। जबकि नकली गुड़ बिना किसी अवशेष के जल्दी घुल सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
जलाकर देखें गुड़
गुड़ का एक छोटा टुकड़ा जला लें। असली गुड़ धीरे-धीरे पिघलेगा और जलेगा, जिससे मीठी महक आएगी। नकली गुड़ तेजी से जल सकता है और काला धुआं या असामान्य गंध पैदा कर सकता है।
Image credits: Freepik
Hindi
ब्रांड और सोर्स
विश्वसनीय ब्रांडों या स्टोर्स से गुड़ खरीदने से भी इसकी प्रामाणिकता और शुद्धता का पता लगाया जा सकता है।